Friday, May 03, 2024
Advertisement

एकतरफा प्यार का ये कैसा इजहार... युवती पर कर दिया कोयते से वार, एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों; VIDEO

आरोपी पीड़ित युवती को हमेशा परेशान करता था। कई बार युवती के परिवार ने उसे समझाया था और उसके माता-पिता को भी इस बात की सूचना दी थी इसके बावजूद वह उसे फोन करके परेशान किया करता था। जब लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी तो नाराज आरोपी ने उसपर हमला कर दिया।

Reported By : Atul Singh Edited By : Khushbu Rawal Published on: June 27, 2023 16:54 IST
youth attack girl- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV धारदार हथियार लेकर युवती का पीछा करते हुए युवक

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को एक 19 साल की युवती पर उसके दोस्त ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। यह घटना सदाशिव पेठ के पेरुगेट इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुई। आरोपी और पीड़ित युवती दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और युवती ने हाल में उससे बात करना बंद कर दिया था। पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल ने कहा, ''आज सुबह, युवक उस समय युवती के पास पहुंचा जब वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार थी। युवक ने युवती से बात करने की कोशिश की लेकिन युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया। इससे नाराज आरोपी ने कोयते से (एक धारदार हथियार) युवती पर हमला कर दिया।''

पूरी घटना CCTV में कैद

उन्होंने बताया कि पीड़िता के दोस्त ने बीच बचाव किया और हमलावर को रोकने का प्रयास किया और इस बीच युवती किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही। अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने युवती का पीछा किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। अधिकारी ने कहा कि युवती को सिर और हाथ में चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि युवती अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठी है जबकि आरोपी सड़क पर चलते हुए उससे बात कर रहा है।

दिल दहला देने वाला VIDEO आया सामने-

इसमें देखा जा सकता है कि स्कूटी चला रहा युवक आरोपी का विरोध करने के लिए वाहन से उतरता है लेकिन आरोपी बैग से एक धारदार हथियार निकाल लेता है और युवती का पीछा करने से पहले उसके मित्र पर हमला करता है।

पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो कर दिया हमला
पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़ित युवती को हमेशा परेशान करता था। कई बार युवती के परिवार ने उसे समझाया था और उसके माता-पिता को भी इस बात की सूचना दी थी इसके बावजूद वह लड़की को फोन करके परेशान किया करता था। जब लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी तो नाराज आरोपी ने उसपर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement