Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'मेरे पिता के हत्यारों की नजर अब मुझ पर है', मगर याद रखना, जीशान सिद्दीकी ने किलर्स को दी चुनौती

'मेरे पिता के हत्यारों की नजर अब मुझ पर है', मगर याद रखना, जीशान सिद्दीकी ने किलर्स को दी चुनौती

महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच चल रही है। इस बीच ये भी खबर मिली कि हत्यारों का टारगेट जीशान सिद्दीकी भी थे। जीशान सिद्दीकी ने चुनौती दी है और कहा है कि याद रखना, मैं डरने वाला नहीं हूं।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 21, 2024 7:38 IST, Updated : Oct 21, 2024 7:38 IST
zeeshan siddique- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जीशान सिद्दिकी ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले दिनों एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जानकारी के मुताबिक गैंग का टारगेट बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे। जीशान सिद्दीकी ने हत्यारों को चुनौती दी है और उन्होंने रविवार को  ट्वीट कर कहा कि उनके पिता के हत्यारों ने अब उनपर नज़र गड़ा दी है लेकिन उन्हें डराया नहीं जा सकता।

मेरे पिता एक शेर थे, उनकी दहाड़ मेरे भीतर है

इससे पहले जीशान सिद्दीकी ने अपने ‘एक्स’ एकाउंट से ट्वीट किया और लिखा , ‘‘उन्होंने हमेशा के लिए मेरे पिता का मुंह बंद कर दिया। लेकिन वे भूल गए - वह एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ को अपने भीतर रखता हूं, उनकी लड़ाई मेरी रगों में है। वह न्याय के लिए खड़े हुए, बदलाव के लिए लड़े और अडिग साहस के साथ तूफानों का सामना किया। ’’

यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है

जीशान ने आगे लिखा, " जिन्होंने उन्हें मारा, वे अब यह मानकर मेरी ओर देख रहे हैं कि वे जीत गए हैं, मैं उनसे कहता हूं: मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है। मैं अब भी यहां निडर और अडिग हूं। उन्होंने एक को मार डाला, लेकिन मैं उनकी जगह पर खड़ा हूं। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। आज, मैं वहीं खड़ा हूं जहां वह खड़े थे: जीवित, अथक और तैयार। जीशान सिद्दिकी ने पूर्वी बांद्रा के लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि मेरे लोगों के लिए, मैं हमेशा आपके साथ हूं।" 

धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को

इससे पहले जीशान सिद्दीकी ने शनिवार को इशारों में अपने पिता और एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को ललकारा था और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को।’

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement