नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वही देश की नंबर 1 कार कंपनी है। 2017 के आंकड़ों की बात करें तो बिक्री के मामले में टॉप-10 लिस्ट में मारुति सुजुकी का ही कब्जा है। टॉप 10 में मारुति की 7 कारें शामिल हैं। यहां तक कि टॉप 5 में सिर्फ मारुति की कारों को ही जगह मिली है। टॉप 10 में मारुति के अलावा सिर्फ हुंडई की कारें ही जगह बना पाई हैं। 2017 में मारुति सुजुकी ने 14.9 पर्सेंट की सेल्स ग्रोथ हासिल करते हुए 16,02,522 यूनिट्स की बिक्री की
शुरुआत करें नंबर 1 कार की तो यहां कंपनी की छोटी कार ऑल्टो खड़ी मिलेगी। 2017 में कंपनी ने ऑल्टो की 2,57,732 यूनिट सेल कीं। इसके बाद आता है कंपनी की सुपरहिट कार स्विफ्ट डिजायर, बेलेनो, स्विफ्ट और वैगन आर का।
पिछले साल बलेनो हैचबैक की बिक्री में करीब 64 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। कंपनी ने एक साल में इसकी 1,75,209 यूनिट बेच डालीं। इसके आवा विटारा ब्रेजा की सेल्स 65.5 फीसदी बढ़ गई। कंपनी ने 2017 में इसकी 1,40,945 यूनिट बेचीं। लेकिन हैचबैक स्विफ्ट की बिक्री 0.7 पर्सेंट की मामूली गिरावट आई और इसकी 1,67,371 यूनिट बिकीं।
टॉप 10 लिस्ट में मारुति के अलावा हुंडई की तीन कारें शामिल हैं। कंपनी की हैचबैक कार ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और एसयूवी क्रेटा टॉप 10 लिस्ट में हैं। पिछले साल ग्रैंड आई10 की बिक्री 13.6 फीसदी बढ़ गई। 2017 में कंपनी ने 1,54,746 ग्रैंड आई10 बेचीं। इसके अलावा एलीट आई20 की बिक्री में 13.9 फीसदी का इजाफा देखा गया और कंपनी ने 1,16,260 कारें बेचीं। वहीं बात करें क्रेटा की तो इसकी बिक्री 13.5 पर्सेंट बढ़कर 1,05,485 यूनिट्स पर पहुंच गई।