Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑडी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन को भारत में लॉन्च किया

ऑडी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन को भारत में लॉन्च किया

जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया। ऑल न्यू ऑडी ई-ट्रॉन एक 5 सीटर एसयूवी होगी जिसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) होगा।

TEJESHWAR SINGH Written by: TEJESHWAR SINGH
Updated on: August 02, 2019 22:35 IST
Audi enters India's electric vehicle bandwagon with e-tron;...- India TV Paisa

Audi enters India's electric vehicle bandwagon with e-tron; luxury SUV that has AWD and 400km range

जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया। ऑल न्यू ऑडी ई-ट्रॉन एक 5 सीटर एसयूवी होगी जिसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) होगा।

ई-ट्रॉन को एक बार चार्ज करने पर 400 Km चलाया जा सकता है। ई-ट्रॉन को सिर्फ 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है जिससे बहुत कम समय में लंबी दरी तय करने के लिए ये कार फिर तैयार हो जाती है। 

SUV के अगले हिस्से में लगी बैटरी जहां 125 kW पावर जनरेट करती है, वहीं पिछले हिस्से में लगी बैटरी 140 kW पावर पैदा करती है, ऐसे में कार का कुल पावर 265 kW होता है जो 355 bhp के बराबर है। ई-ट्रॉन 561 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। 

ई-ट्रॉन का बूस्ट मोड ऑन करने पर कार की पावर 300 kW या 408 bhp हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। सामान्य मोड में SUV को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकंड का समय लगता है, वहीं बूस्टा मोड में यह 5.7 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की रेफ्तार पकड़ लेती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement