Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑडी ने कई बदलावों के साथ भारत में लॉन्‍च की नई Q3, कीमत 34 लाख से शुरू

ऑडी ने कई बदलावों के साथ भारत में लॉन्‍च की नई Q3, कीमत 34 लाख से शुरू

लक्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने अपनी मशहूर कार Q3 का पहले से बेहतर अपडेट वर्जन पेश किया है। कंपनी ने पुरानी कार के मुकाबले नई Q3 में कई बदलाव किए हैं।

Manish Mishra
Published : Mar 08, 2017 06:00 pm IST, Updated : Mar 08, 2017 06:01 pm IST
ऑडी ने कई बदलावों के साथ भारत में लॉन्‍च की नई Q3, कीमत 34 लाख से शुरू- India TV Paisa
ऑडी ने कई बदलावों के साथ भारत में लॉन्‍च की नई Q3, कीमत 34 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। लक्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने अपनी मशहूर कार Q3 का पहले से बेहतर अपडेट वर्जन पेश किया है। कंपनी ने पुरानी कार के मुकाबले नई Q3 में कई बदलाव किए हैं। आपको नई कार की डिजाइन, फीचर के अलावा इंजन में भी कुछ नया अनुभव हासिल होगा।

यह भी पढ़ें : Maruti ने नई Swift से उठाया पर्दा, अगले साल भारत में इस कीमतें में बड़े फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

ऑडी Q3 के 2017 एडिशन की बात करें तो कंपनी ने नई क्यू3 के 2.0 लीटर टीडीआई (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) वेरिएंट की कीमत 34.20 लाख रुपए एक्‍स शोरूम दिल्‍ली रखी है। वहीं इसके 2.0 लीटर टीडीआई क्वाट्रो वेरिएंट की कीमत 37.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारतीय बाजार में इसके कॉम्‍पटीशन की बात करें तो इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।

यह भी पढ़ें : इसी महीने लॉन्च हो रही है Tata की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Tigor, 4.5 लाख रुपए से हो सकती शुरुआत कीमत

नई ऑडी क्यू3 में ये बदलाव हुए हैं

दोनों वेरिएंट अब ज्यादा पावर से लैस हैं, 2.0 लीटर टीडीआई क्वाट्रो में अब 184 पीएस की पावर मिलेगी, जबकि फ्रंट-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 150 पीएस की पावर मिलेगी। क्वाट्रो वेरिएंट का टॉर्क पहले की तरह 380 एनएम का है, जबकि फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन का टॉर्क 20 एनएम बढ़ा है। दोनों वेरिएंट में नया 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि पहले फ्रंट-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता था। नई क्यू3 में सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी हैडलाइट के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और ड्यूल जोन ऑटोमैटिक एसी समेत कई फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Source: Cardekho.com

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement