Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. डुकाटी इंडिया ने नई हाइपरमोटर्ड बाइक उतारीं, कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू

डुकाटी इंडिया ने नई हाइपरमोटर्ड बाइक उतारीं, कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू

हाइपरमोटर्ड 950 दोहरे सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी का पावर देता है और इसमें 14.5 लीटर का ईंधन टैंक लगा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 10, 2021 16:47 IST
डुकाटी इंडिया ने नई हाइपरमोटर्ड बाइक उतारीं, कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू- India TV Paisa
Photo:DUCATI INDIA

डुकाटी इंडिया ने नई हाइपरमोटर्ड बाइक उतारीं, कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू

नयी दिल्ली: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने बुधवार को भारत में अपनी नयी हाइपरमोटर्ड 950 श्रृंखला की मोटरसाइकिलें पेश कीं जिनकी कीमत 12.99 लाख रुपये (पूरे भारत में शोरूम कीमत) से शुरू होती है। डुकाटी इंडिया ने बयान में कहा कि यह श्रृंखला दो संस्करणों में उपलब्ध होगी। इनमें शामिल हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई की कीमत 12.99 लाख रुपये और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी की कीमत 16.24 लाख रुपये है।

हाइपरमोटर्ड 950 दोहरे सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी का पावर देता है और इसमें 14.5 लीटर का ईंधन टैंक लगा है। डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, "वैश्विक बाजार में नयी हाइपरमोटर्ड 950 को मिली सफलता को देखने के बाद, हम भारत में हाइपरमोटर्ड 950 श्रृंखला को दो विशेष संस्करणों - हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"

हीरो लेक्ट्रो ने अपने उत्पादों के दाम 5 हजार रुपए तक बढ़ाए

हीरो साइकिल्स की बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो लेक्ट्रो ने अभी उत्पादों के दाम पांच हजार रुपये तक बढ़ा दिये है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और माल ढुलाई की लागत बढ़ने से उसने अपने सभी उत्पादों के दाम 7.5 से 12.8 प्रतिशत तक बढ़ा दिए है। हीरो लेक्ट्रो बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिलों की एक श्रृंखला बेचती है। 

कंपनी के सी श्रेणी में दस संस्करण है, जिनकी कीमत अब 28,999 रुपये से शुरू होगी। वही उन्नत एफ6आई श्रेणी की कीमत वृद्धि के बाद 54,999 रुपये कर दी गई है। हीरो लेक्ट्रो के मुख्य कार्यालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मुंजाल ने कहा, ‘‘माल ढुलाई और कच्चे माल की कीमत बढ़ने के कारण उत्पादों की कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई है। कीमतों में वृद्धि उत्पादों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करेंगी, जिससे हम ग्राहकों की अपेक्षाओं और वैश्विक मानकों पर खरा उतर सकेंगे।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement