Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पहली बार बिक्री के मामले में पीछे छूटी अल्‍टो, डिजायर और स्विफ्ट की बढ़ी डिमांड

पहली बार बिक्री के मामले में पीछे छूटी अल्‍टो, डिजायर और स्विफ्ट की बढ़ी डिमांड

मारुति सुजुकी इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर और प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट ने जून महीने में बिक्री के मामले में कंपनी की ही एंट्री लेवल स्‍मॉल कार अल्‍टो को पीछे छोड़ दिया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 20, 2018 19:28 IST
maruti alto- India TV Paisa
Photo:MARUTI ALTO

maruti alto

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर और प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट ने जून महीने में बिक्री के मामले में कंपनी की ही एंट्री लेवल स्‍मॉल कार अल्‍टो को पीछे छोड़ दिया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार जून में शीर्ष दस यात्री वाहनों (पीवी) की सूची में प्रवेश स्तर की हैचबैक अल्‍टो तीसरे स्थान पर खिसक गई है। 

इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया की एसयूवी क्रेटा ने जून में बिक्री के मामले में मारुति की विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। वहीं होंडा की नई अमेज शीर्ष दस की सूची में वापस आ गई। उसने सूची से मारुति की छोटी कार सेलेरियो को बाहर कर दिया। सियाम के आंकड़ों के अनुसार जून में शीर्ष दस यात्री वाहनों की सूची में छह मॉडल मारुति के, तीन हुंडई के और एक होंडा कार्स इंडिया से रहा। जून, 2018 में मारुति की डिजायर की बिक्री 18,758 इकाइयों की रही, जो एक साल पहले समान महीने में 12,050 इकाई रही थी। 

कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 18,171 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में इसकी 9,902 इकाइयां बिकी थीं। मारुति की अल्‍टो 18,070 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 14,856 अल्‍टो कारें बेची थीं। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,850 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल बलेनो 9,057 इकाइयों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर थी। वैगन आर 11,311 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल 10,668 इकाइयों के आंकड़े के साथ यह चौथे स्थान पर थी। 

हुंडई की एलीट आई-20 11,262 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। कंपनी की एसयूवी क्रेटा 11,111 इकाई के साथ सातवें स्थान पर रही। मारुति की विटारा ब्रेजा 10,713 इकाइयों के साथ आठवें और हुंडई की हैचबैक ग्रैंड आई-10 10,343 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही। पिछले साल यह 12,317 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर थी। होंडा की नई पीढ़ी की सेडान अमेज 9,103 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही। जून, 2017 में यह शीर्ष दस वाहनों में शामिल नहीं थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement