Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो ने लॉन्‍च किया अपना पहला 125 सीसी स्कूटर डेस्‍टिनी, ये है कीमत

हीरो ने लॉन्‍च किया अपना पहला 125 सीसी स्कूटर डेस्‍टिनी, ये है कीमत

Hero ने अपना पहला 125 सीसी स्‍कूटर डेस्‍टिनी को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इसे दो मॉडलों में पेश किया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Oct 22, 2018 02:23 pm IST, Updated : Oct 22, 2018 02:23 pm IST
Hero Destini- India TV Paisa

Hero Destini

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्‍कूटर पोर्टफोलियो में विस्‍तार करते हुए 125 सीसी के सेगमेंट में एंट्री ले ली है। कंपनी ने अपना पहला 125 सीसी स्‍कूटर डेस्‍टिनी को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इसे दो मॉडलों में पेश किया है। डेस्टिनी की शुरूआती कीमत 54,650 रुपए है। वहीं इसका टॉप मॉडल 57,500 रुपए में मिलेगा। 

फिलहाल 125 सीसी के सेगमेंट में मुख्‍य प्रतिद्धंदी होंडा का दबदबा है। एक्टिवा 125 के अलावा इस स्‍कूटर का मुकाबला एक्‍सेस 125, होंडा ग्रेजिया और टीवीएस के एनटॉर्क स्‍कूटर से होगा। 

नए स्‍कूटर की लॉन्‍चिंग के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मालो ला मेसन ने कहा, ‘‘स्कूटर बाजार में उच्च क्षमता इंजनों वाले मॉडलों की मांग बढ़ रही है। 125 सीसी श्रेणी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और चालू वित्त वर्ष में इस श्रेणी में 75 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है।’’ 

उन्होंने कहा कि इसलिए 125 सीसी श्रेणी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। 125 सीसी स्कूटर बाजार में प्रति माह एक लाख इकाई बिकने का अनुमान है। कंपनी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मंगलवार से डेस्टिनी की बिक्री शुरू कर देगी जबकि देशभर में अगले तीन से चार हफ्तों में यह स्कूटर बिकने लगेगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement