Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda ने लॉन्‍च की प्रीमियम बाइक CB650R, भारत में कीमत है 8.67 लाख से शुरू

Honda ने लॉन्‍च की प्रीमियम बाइक CB650R, भारत में कीमत है 8.67 लाख से शुरू

CBR650R के 2021 मॉडल में कई नए बदलाव किए गए हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 30, 2021 19:24 IST
Honda Motorcycle & Scooter India launches premium bike CB650R in India- India TV Paisa
Photo:HSMI

Honda Motorcycle & Scooter India launches premium bike CB650R in India

नई दिल्‍ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने देश में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज का विस्‍तार करते हुए मंगलवार को घरेलू बाजार में CB650R मॉडल को लॉन्‍च किया। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी 649सीसी मोटरसाइकिल CBR650R के अपडेटेड एडिशन को भी पेश किया। ये दोनों नए मॉडल्‍स (CBR650R और CB650R) सीकेडी यूनिट के रूप में आते हैं और इनकी कीमत क्रमश: 8.88 लाख रुपये और 8.67 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम गुरुग्राम) है।

CBR650R के 2021 मॉडल में कई नए बदलाव किए गए हैं। होंडा मोटरसाइकिल स्‍कूटर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि नियो स्‍पोर्ट कैफे से प्रेरित 2021 CB650R यंग राइडर्स के लिए डिजाइन की गई है, जो फोर-सिलेंडर इंजन परफॉर्मेंस और लाइट, वर्साटाइल, रिफाइंड चैसिस हैंडलिंग के सम्मिश्रण को चाहते हैं।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्‍टर, प्रेसिडेंट एवं सीईओ अत्‍सुशी ओगाटा ने कहा कि होंडा रेसिंग, रोमांच और रोडस्‍टर की दुनिया से भारतीय उपभोक्‍ताओं को सबसे बेहतर उत्‍पाद को उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में दो बहुप्रतीक्षित मॉडल्‍स 2021 CBR650R और CB650R को शामिल कर बहुत खुश हैं।  

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया के सेल्‍स और मार्केटिंग डायरेक्‍टर यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि अपने लॉन्‍च से लेकर CBR650R युवा मोटरसाइकिल राइडर्स के दिलों की धड़कन बनी हुई है। प्रीमियम मोटरसाइकिल के हमारे प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए हमनें पहली बार भारत में CB650R को पेश किया है।

पाकिस्‍तान ने टेके भारत के आगे घुटने, खुद प्रधानमंत्री ने लगाई ये गुहार

एक अप्रैल से बीयर पीना होगा सस्‍ता, घर पर शराब रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस

नया नियम: अपने अकाउंट से पैसा निकालने पर देना होगा इतना टैक्‍स

Xiaomi Mi 11 Ultra, 11 Pro, 11 Lite 50MP GN2 ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्‍च, देखिए फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Bank holidays April 2021: अप्रैल में बस 15 दिन खुलेंगे बैंक, जानिए कब-कब नहीं होगा काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement