नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने देश में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार करते हुए मंगलवार को घरेलू बाजार में CB650R मॉडल को लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी 649सीसी मोटरसाइकिल CBR650R के अपडेटेड एडिशन को भी पेश किया। ये दोनों नए मॉडल्स (CBR650R और CB650R) सीकेडी यूनिट के रूप में आते हैं और इनकी कीमत क्रमश: 8.88 लाख रुपये और 8.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम गुरुग्राम) है।
CBR650R के 2021 मॉडल में कई नए बदलाव किए गए हैं। होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि नियो स्पोर्ट कैफे से प्रेरित 2021 CB650R यंग राइडर्स के लिए डिजाइन की गई है, जो फोर-सिलेंडर इंजन परफॉर्मेंस और लाइट, वर्साटाइल, रिफाइंड चैसिस हैंडलिंग के सम्मिश्रण को चाहते हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट एवं सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि होंडा रेसिंग, रोमांच और रोडस्टर की दुनिया से भारतीय उपभोक्ताओं को सबसे बेहतर उत्पाद को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दो बहुप्रतीक्षित मॉडल्स 2021 CBR650R और CB650R को शामिल कर बहुत खुश हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि अपने लॉन्च से लेकर CBR650R युवा मोटरसाइकिल राइडर्स के दिलों की धड़कन बनी हुई है। प्रीमियम मोटरसाइकिल के हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए हमनें पहली बार भारत में CB650R को पेश किया है।
पाकिस्तान ने टेके भारत के आगे घुटने, खुद प्रधानमंत्री ने लगाई ये गुहार
एक अप्रैल से बीयर पीना होगा सस्ता, घर पर शराब रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस
नया नियम: अपने अकाउंट से पैसा निकालने पर देना होगा इतना टैक्स
Bank holidays April 2021: अप्रैल में बस 15 दिन खुलेंगे बैंक, जानिए कब-कब नहीं होगा काम