Maruti Suzuki introduces Eeco BS6 S-CNG
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मल्टीपर्पस ईको के बीएस 6 एस-सीएनजी संस्करण को लॉन्च किया। मारुति सुजुकी ने ईको को जनवरी 2010 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अबतक इसने 6.7 लाख यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है। कंपनी ने इस के इस सीएस 6 एस-सीएनजी संस्करण को मिशन ग्रीन मिलियन के तहत लॉन्च किया है। दिल्ली में उसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 464,300 रुपए से शरु होगी।









































