Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. MG Motor March sale: एमजी मोटर की मार्च में बिक्री 1,518 इकाई रही

MG Motor March sale: एमजी मोटर की मार्च में बिक्री 1,518 इकाई रही

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 इकाई रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Apr 01, 2020 11:55 am IST, Updated : Apr 01, 2020 11:59 am IST
MG Motor India, MG Motor March 2020 sells - India TV Paisa

MG Motor India sells 1,518 units in March 2020

नयी दि्ल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 इकाई रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवी, दोनों ने भारतीय कार बाजार में अपनी छाप छोड़ी है। विश्व स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद एमजी मोटर अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखे हुए है।' 

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चबा ने कहा, "फरवरी में हमारी बिक्री प्रभावित हुई थी, जबकि लॉकडाउन की घोषणा से पहले मार्च के दौरान स्थिति में सुधार हुआ था।" उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कंपनी के संयंत्र बंद हैं, हालांकि कार निर्माता ने अपने कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि कोई छंटनी नहीं होगी और आपूर्तिकर्ताओं तथा विक्रेताओं को सभी भुगतान समय पर किए जाएंगे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement