MG Motor India sells 1,518 units in March 2020
नयी दि्ल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 इकाई रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवी, दोनों ने भारतीय कार बाजार में अपनी छाप छोड़ी है। विश्व स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद एमजी मोटर अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखे हुए है।'
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चबा ने कहा, "फरवरी में हमारी बिक्री प्रभावित हुई थी, जबकि लॉकडाउन की घोषणा से पहले मार्च के दौरान स्थिति में सुधार हुआ था।" उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कंपनी के संयंत्र बंद हैं, हालांकि कार निर्माता ने अपने कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि कोई छंटनी नहीं होगी और आपूर्तिकर्ताओं तथा विक्रेताओं को सभी भुगतान समय पर किए जाएंगे।



































