Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Fuel Efficient: ऑड-ईवन के झंझट को बाेलिए बाय-बाय, ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

Fuel Efficient: ऑड-ईवन के झंझट को बाेलिए बाय-बाय, ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

देश में CNG कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है कौन सी हैचबैक CNG कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : Jan 13, 2016 07:43 am IST, Updated : Jan 13, 2016 07:43 am IST
Fuel Efficient: ऑड-ईवन के झंझट को बाेलिए बाय-बाय, ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें- India TV Paisa
Fuel Efficient: ऑड-ईवन के झंझट को बाेलिए बाय-बाय, ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली को प्रदूषण से बचाने के लिए शुरू हुआ ऑड-ईवन नियम का भविष्‍य फिलहाल अनिश्चित है, लेकिन इस प्रयोग ने देश भर के प्रमुख शहरों को प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्‍या से निपटने के लिए नया फॉर्मूला जरूर दे दिया है। मुंबई में इस प्रयोग को लागू करने की सुग‍बुगाहट शुरू हो चुकी है। वहीं राज्‍यों की राजधानियों एवं बड़े शहरों में भी इस नियम को लागू करने की बातें चल रही है। ऑड-ईवन का यह नियम CNG से चलने वाली कारों पर लागू नहीं है। यही कारण है कि दिल्‍ली में पिछले 15 दिनों में 60 हजार कारें सीएनजी में कन्‍वर्ट हो चुकी हैं। इसे देखते हुए देश में सीएनजी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ने की संभावना है। यही ध्‍यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है भारत में बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक CNG कारों के बारे में।

यह भी पढ़ें- Coming Soon: दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर

cng cars

grand-i-10grand-i-10

maruti-wagon-rmaruti-wagon-r

alto-k10 (1)alto-k10

tata-nanotata-nano

tata-indicatata-indica

मारुति सुजुकी ऑल्‍टो के10 एलएक्‍सआई CNG

मारुति सुजुकी के सबसे ज्‍यादा बिकने वाले मॉडल्‍स में से एक ऑल्‍टो के10 सीएनजी वैरिएंट के साथ उपलब्‍ध है। इस कार में दूसरे ऑल्‍टो के10 मॉडल्‍स की तरह ही 998 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 58.2bhp पर 6000rpm की पावर जेनेरेट करता है। फैक्‍ट्री फिटेड सीएनजी किट होने के चलते इस कार की डिक्‍की में भी सामान के लिए थोड़ा स्‍पेस बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक यह कार प्रति किलो सीएनजी पर 32 किलोमीटर का एवरेज देती है। इस कार की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 4 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें- Cars of 2015: इंडियन रोड्स पर इन 10 शानदार कारों ने ली एंट्री

टाटा नैनो सीएनजी एक्‍सएम

शहर की बिजी सड़कों पर छोटी नैनो को ले जाना बेहद आसान है। इस कार का टर्निंग रेडियस मात्र 4 मीटर का है। वहीं सीएनजी से चलने के कारण इसकी रनिंग कॉस्‍ट भी काफी कम है। टाटा नैनो के सीएनजी वैरिएंट एक्‍सएम में कंपनी ने 624 सीसी का इंजन दिया है। जो कि 32.5 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। यह कार सामान्‍य परिस्थिति में प्रति किलो सीएनसी से 36 किलोमी‍टर का माइलेज देती है। दिल्‍ली में इस कार की एक्‍स शोरूम कीमत 2.6 लाख रुपए है।

हुंडई ग्रांड आई10

देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी हुंडई की ग्रांड आई 10 के 5 वैरिएंट सीएनजी फ्यूल ऑप्‍शन के साथ आते हैं। इसमें ग्रांड आई 10 इरा, मैग्‍ना, स्‍पोर्ट्स, आस्‍टा शामिल हैं। ये सभी कारें 1197 सीसी इंजन के साथ आती हैं। जो कि 70 बीएचपी की शानदार पावर जेनेरेट करता है। इसका टॉर्क 160 न्‍यूटन मीटर का है। कंपनी के मुताबिक यह कार 1 किलो सीएनजी से 25 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। दिल्‍ली में ग्रांड आई10 के विभिन्‍न मॉडल्‍स की एक्‍स शोरूम कीमत 4.7 लाख रुपए से लेकर 6.7 लाख रुपए के बीच है।

मारुति वैगनआर

मारुति की प्रमुख फैमिली कार वैगनआर भी सीएनजी विकल्‍प के साथ आती है। कंपनी इस कार के दो सीएनजी वैरिएंट पेश करती है। पहला वैगनआर एलएक्‍सआई सीएनजी और दूसरी वैगनआर एलएक्‍सआई सीएनजी ऑप्‍शनल। ये दोनों कारें 998 सीसी इंजन के साथ आती हैं। जो कि 58.16 बीएचपी की पावर जेनेरेट करते हैं। सीएनजी से चलने वाली ये वैगनआर 22 से 26 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी का एवरेज देती हैं।

टाटा इंडिका ई वी2

देशी कार निर्माता कंपनी टाटा ने भी मार्केट में सीएनजी का विकल्‍प पेश किया है। टाटा इंडिका के तहत इसके दो वैरिएंट हैं। इंडिका सीएनजी विकल्‍प में 4 सिलिंडर वाले 1193 सीसी इंजन के साथ आती है। जो कि 55 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। कंपनी के अनुसार यह कार 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दिल्‍ली में इस कार की एक्‍स शोरूम कीमत 4.3 लाख से शुरू होती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement