Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS ने 125 CC का स्कूटर NTORQ Race XP पेश किया, कीमत 83,275 रुपए

TVS ने 125 CC का स्कूटर NTORQ Race XP पेश किया, कीमत 83,275 रुपए

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना 125 सीसी का स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश किया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 83,275 रुपये है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 06, 2021 20:58 IST
TVS ने 125 CC का स्कूटर NTORQ Race XP पेश किया, कीमत 83,275 रुपए- India TV Paisa
Photo:TVS

TVS ने 125 CC का स्कूटर NTORQ Race XP पेश किया, कीमत 83,275 रुपए

नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना 125 सीसी का स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश किया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 83,275 रुपये है। इस स्कूटर में कई फीचर्स मसलन ड्राइव मोड, 10.2 एचपी पावर, वॉयस एसिस्ट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी हैं। टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) कम्युटर मोटरसाइकिल्स अनिरुद्ध हल्दर ने बयान में कहा, ‘‘टीवीएस एनटोरक्यू 125 ने भारत में स्कूटर से उम्मीदों को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम टीवीएस एनटोरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश कर काफी खुश हैं।’’ इसमें ग्राहक को दो तरह की सवारी का आनंद मिलेगा। एक राजमार्गों के लिये ‘रेस मोड’ है जबकि दूसरा सामान्य सड़कों में यातायात के बीच चलने के लिये ‘स्ट्रीट मोड’ है। एक स्विच से इसमें बदलाव किया जा सकता है।

बजाज ऑटो ने डोमिनॉर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटाया

बजाज ऑटो ने अपनी डोमिनॉर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटा दिया है। अब इस बाइक का दिल्ली शोरूम में दाम 1,54,176 रुपये रह गया है। डोमिनॉर 250 में 248.8 सीसी का पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने बयान में कहा कि नए मूल्य से फ्रेंचाइज को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे ग्राहकों को टूरिंग की दुनिया में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। 

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर ‘टूर’ एक वास्तविक अनुभव का दरवाजा खोलता है। हमने पाया है कि युवाओं के लिए बाइकिंग सिर्फ सड़क पर आनंद से आगे भी बहुत कुछ है। ऐसे में बाइक सही प्रदर्शन, डिजाइन और बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब उद्योग में दाम बढ़ रहे हैं हमने डोमिनॉर 250 की कीमत में कटौती की है। बजाज ने डोमिनॉर 250 मार्च, 2020 में पेश की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement