Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फोक्सवैगन रिकॉल करेगी चीन में 50 हजार बीटल्‍स और गोल्‍फ कार, ब्रेक सिस्‍टम में है गड़बड़ी

फोक्सवैगन रिकॉल करेगी चीन में 50 हजार बीटल्‍स और गोल्‍फ कार, ब्रेक सिस्‍टम में है गड़बड़ी

कार कंपनी फोक्सवैगन चीन में 50 हजार वाहनों को वापस लेगी। छह फरवरी से 49,480 वाहनों को ब्रेक डिजाइन में दोष के कारण वापस लेने का फैसला किया गया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: January 08, 2017 17:10 IST
फोक्सवैगन रिकॉल करेगी चीन में 50 हजार बीटल्‍स और गोल्‍फ कार, ब्रेक सिस्‍टम में है गड़बड़ी- India TV Paisa
फोक्सवैगन रिकॉल करेगी चीन में 50 हजार बीटल्‍स और गोल्‍फ कार, ब्रेक सिस्‍टम में है गड़बड़ी

बीजिंग। कार कंपनी फोक्सवैगन चीन में 50 हजार वाहनों को वापस लेगी। छह फरवरी से 49,480 वाहनों को ब्रेक डिजाइन में दोष के कारण वापस लेने का फैसला किया गया है। चीन के गुणवत्ता निगरानी समूह ने यह जानकारी दी।

चीन के गुणवत्ता पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के सामान्य प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस वापसी की प्रक्रिया में 1 जुलाई 2012 से 6 अगस्त 2015 के बीच उत्पादित बीटल्‍स और 1 जुलाई 2012 से 6 जुलाई 2013 के बीच उत्पादित गोल्फ वेरिएंट्स कारें शामिल हैं।

  • ब्रेक बूस्टर पर दोषपूर्ण न्‍वॉइस फिल्टर के कारण कार चलने के दौरान ब्रेक सिस्‍टम में खराबी आने की आशंका जताई गई है।
  • फोक्सवैगन ने चीनी कार मालिकों से प्रभावित क्रूज नियंत्रण प्रणाली का उपयोग बंद करने और ब्रेक बूस्टर को नि:शुल्क ठीक कराने की सलाह दी है।
  • क्रूज नियंत्रण एक सिस्‍टम है, जो स्वचालित रूप से एक मोटर वाहन की गति को नियंत्रित करता है।

रेनो की अगले पांच साल में कई नए उत्पाद पेश करने की योजना 

फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने भारत में अगले पांच साल यानी 2021 तक हर साल कम से कम एक नया उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक घरेलू यात्री वाहन बाजार में पांच प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का है।

  • रेनो इंडिया के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा, हमारा अगले पांच साल तक हर वर्ष एक नया उत्पाद पेश करने का इरादा है।

तस्‍वीरों में देखिए 2016 की बेस्‍ट कारें

2016 best cars

feature-imageIndiaTV Paisa

GTIIndiaTV Paisa

innova (2)IndiaTV Paisa

isuzuIndiaTV Paisa

merc (1)IndiaTV Paisa

skodaIndiaTV Paisa

fodIndiaTV Paisa

Volvo-S90 (1)IndiaTV Paisa

nissan (1)IndiaTV Paisa

BMWIndiaTV Paisa

  • इस साल से कुछ रोमांचक उत्पाद नवप्रवर्तन के साथ शुरुआत करेंगे।
  • कंपनी देश में कुछ पासा पलटने वाले उत्पाद पेश करना जारी रखेगी, जैसा वह पिछले कुछ वर्षों से कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement