Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. EV मार्केट में हुंडई देगी टाटा मोटर्स को कड़ी चुनौती, 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

EV मार्केट में हुंडई देगी टाटा मोटर्स को कड़ी चुनौती, 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

EV मार्केट में हुंडई देगी टाटा मोटर्स को कड़ी चुनौती, 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Dec 08, 2021 03:45 pm IST, Updated : Dec 08, 2021 03:45 pm IST
ईवी मार्केट में हुंडई...- India TV Paisa
Photo:FILE

ईवी मार्केट में हुंडई देगी टाटा मोटर्स को कड़ी चुनौती, 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

Highlights

  • हुंडई 2028 तक भारत में लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी
  • कंपनी ने 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है
  • मौजूदा मॉडलों के अलावा वैश्विक मॉडल भी होंगे लॉन्च

नयी दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी हुंडई ने 2028 तक भारत में लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए करीब 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है। कंपनी अगले कुछ वर्षों में अपने मौजूदा रेंज पर आधारित मॉडल के अलावा अपने वैश्विक प्लेटफॉर्म 'ई-जीएमपी' पर आधारित पूरी तरह से नए वाहनों के साथ कई मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। 

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस एस किम ने कहा कि कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए कमर कस रही है, और अगले साल छह नए उत्पाद भारतीय बाजार में पेश किए जा सकते हैं। कंपनी 2028 तक छह मॉडल उतारने के लिए अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) में लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

सिट्रॉन की सी5 एयरक्रॉस एसयूवी जनवरी से महंगी

वाहन कंपनी सिट्रान इंडिया ने उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते अपनी प्रीमियम एसयूवी सी5 एयरक्रॉस की कीमतों में जनवरी से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस मॉडल का दाम मौजूदा शोरूम कीमत पर तीन प्रतिशत तक बढ़ेगा। सिट्रान इंडिया ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। फिलहाल दिल्ली शोरूम में सी5 एयरक्रॉस की कीमत 31.3 लाख रुपये से शुरू होती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement