Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति ला रही ग्रैंड विटारा 7-सीटर, इस साल लॉन्च होने की संभावना, जानें कितनी होगी कीमत

मारुति ला रही ग्रैंड विटारा 7-सीटर, इस साल लॉन्च होने की संभावना, जानें कितनी होगी कीमत

नई एसयूवी में ग्रैंड विटारा का प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन शामिल हो सकता है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें लंबा व्हीलबेस होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 18, 2025 10:32 IST, Updated : Feb 18, 2025 10:32 IST
Maruti Grand Vitara 7 Seater
Photo:FILE ग्रैंड विटारा 7-सीटर

भारतीय कार बाजार में मारुति एक और धमाका करने जा रही है। मारुति सुजुकी अपनी बंपर बिक्री वाली ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन लाने जा रही है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हाल ही में हरियाणा के खरखौदा में मारुति के नए विनिर्माण संयंत्र के बाहर कथित 7-सीट ग्रैंड विटारा के कई टेस्ट म्यूल देखे गए। कुछ साल पहले पहली बार यह बात सामने आई थी कि मारुति सुजुकी सात सीटों वाली यूटिलिटी व्हीकल पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम Y17 है। हाल ही में, यह साफ हुआ कि इंडो-जापानी कार निर्माता ग्रैंड विटारा के 7 सीटर मॉडल पर काम कर रही है। आइए जानते हैं कि यह कार भारत में कब होगी लॉन्च ​और कितनी हो सकती है कीमत। 

7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा

मिली जानकारी के अनुसार, मारुति मौजूदा 5 सीटर ग्रैंड विटारा से आने वाली 7-सीटर मिड-साइज एसयूवी के बीच स्पष्ट अंतर प्रदान करने के लिए अलग स्टाइलिंग पेश करेगी। इंटीरियर में एक बड़े वर्टिकल फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए डैशबोर्ड लेआउट और क्रोम-एम्बेलिश्ड एयर-कॉन वेंट्स मिलने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि मारुति ने पिछले कुछ महीनों में दो नए ट्रेडमार्क दाखिल किए हैं: एस्कुडो और टॉर्कनाडो। हमें उम्मीद है कि मारुति सात-सीट एसयूवी के लिए इनमें से एक नाम का चयन करेगी। यह सुजुकी के उसी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिस पर वर्तमान में ग्रैंड विटारा और ब्रेजा बेस्ड है। 7-सीटर ग्रैंड विटारा में वर्टिकल टचस्क्रीन और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिलने उम्मीद है। 

कितनी हो सकती है कीमत 

मारुति की ग्रैंड विटारा की सीधी टक्कर किआ कैरेंस, हुंडई अल्काजर, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगी। अगर कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये (एक्सा शो रूम) से शुरू हो कर 22 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement