Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में कब आएगी Ducati की मोटोक्रॉस बाइक, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग

भारत में कब आएगी Ducati की मोटोक्रॉस बाइक, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग

डुकाटी ने बुधवार को भारतीय बाजार में बिल्कुल नया 2025 पैनिगेल वी4 मॉडल को पेश किया। इस मॉडल के दो एडिशन- वी4 और वी4 एस की शुरुआती कीमत क्रमशः 29.99 लाख रुपये और 35.6 लाख रुपये है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 05, 2025 18:12 IST, Updated : Mar 05, 2025 18:12 IST
ducati, ducati bike, ducati motorcycle, ducati bike prices, ducati bike prices in india, ducati bike
Photo:DUCATI भारत में अगले साल आएगी डुकाटी की मोटोक्रॉस बाइक

इटली की सुपरबाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी डुकाटी भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए काफी गंभीर नजर आ रहा है। भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए कंपनी अगले साल मोटोक्रॉस बाइक लाने की प्लानिंग में है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी। मोटोक्रॉस बाइक मुख्य रूप से खराब रास्तों से होकर गुजरने वाली हल्के वजन की मोटरसाइकिल होती हैं। इनका इस्तेमाल खराब रास्तों से होकर गुजरने वाली प्रतियोगिता में किया जाता है। डुकाटी की भारतीय बाजार के लिए मौजूदा प्रोडक्ट्स के एडवांस एडिशन के अलावा कई नए प्रोडक्ट्स को पेश करने की तैयारी है।

भारत में अगले साल आएगी डुकाटी की मोटोक्रॉस बाइक

डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने बातचीत में कहा कि कंपनी स्कैम्बलर, मल्टीस्ट्राडा के अलावा अन्य मॉडल के नए एडिशन को आने वाले समय में पेश करेगी। चंद्रा ने कहा, ‘‘साल 2026 में हम देखेंगे कि कंपनी मोटोक्रॉस बाइक भी भारत में लेकर आएगी। हमने पहले ही ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना शुरू कर दिया है और हमने उन्हें जीतना शुरू कर दिया है। इसलिए हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। ये एक नया सेगमेंट है, जिसमें हम उतरेंगे।’’

डुकाटी ने भारत में पेश किया पैनिगेल वी4 मॉडल

डुकाटी ने बुधवार को भारतीय बाजार में बिल्कुल नया 2025 पैनिगेल वी4 मॉडल को पेश किया। इस मॉडल के दो एडिशन- वी4 और वी4 एस की शुरुआती कीमत क्रमशः 29.99 लाख रुपये और 35.6 लाख रुपये है। चंद्रा ने कहा कि बाजार में हाई परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल की डिमांड पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और कंपनी रेसट्रैक पर सुपरबाइक सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने के लिए उत्सुक सवारों के एक भावुक और विकसित समुदाय को देख रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2023 की तुलना में 2024 में 6 से 7 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि देखी और इस साल भी ये रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement