Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनना दूर का सपना, ग्‍लोबल जीडीपी रैंकिंग में भारत 7वें स्‍थान पर फ‍िसला

5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनना दूर का सपना, ग्‍लोबल जीडीपी रैंकिंग में भारत 7वें स्‍थान पर फ‍िसला

क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को पूर्व के 7.1 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 02, 2019 15:27 IST
India slips to 7th spot in global GDP ranking- India TV Paisa
Photo:GLOBAL GDP RANKING

India slips to 7th spot in global GDP ranking

नई दिल्‍ली। वर्ल्‍ड बैंक द्वारा जारी 2018 ग्‍लोबल जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्‍ट) रैंकिंग में भारत का स्‍थान 7वां है। इससे पहले के साल में भारत 5वें नंबर पर था। 20.5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था के साथ अमेरिका पहले स्‍थान पर है। इस लिस्‍ट में चीन का स्‍थान दूसरा है और उसकी जीडीपी का आकार 13.6 लाख करोड़ डॉलर है। तीसरे स्‍थान पर जापान है, जिसकी जीडीपी लगभग 5 लाख करोड़ डॉलर की है।

चौथे स्‍थान पर जर्मनी (4 लाख करोड़ डॉलर), पांचवें पर ब्रिटेन (2.8 लाख करोड़ डॉलर) और छठवें पर फ्रांस (2.77 लाख करोड़ डॉलर) हैं। भारत 2.73 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था के साथ सातवें स्‍थान पर है। 2017 में भारत की जीडीपी का आकार 2.65 लाख करोड़ डॉलर था।

क्रिसिल ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को पूर्व के 7.1 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। क्रिसिल ने अपने अनुमान में यह कटौती जून में कमजोर बारिश और वैश्विक ग्रोथ में मंदी की वजह से की है।

बजट 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार ने 2024 तक भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का लक्ष्‍य रखा है। हालांकि, बहुत से विश्‍लेषक इस लक्ष्‍य से सहमत नहीं है। उनके अनुसार यह लक्ष्‍य बहुत ही महत्‍वाकांक्षी है और इसे हासिल करना मुश्किल है।

जुलाई में, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने कहा था कि वित्‍त वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत और वित्‍त वर्ष 2020-21 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement