
AGC Networks raises Rs 225 cr via issuance of warrants to promoters, promoter group
नई दिल्ली। एस्सार समूह की कंपनी एजीसी नेटवर्क ने सोमवार को कहा कि उसने कंपनी के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह को परिवर्तनीय वारंट जारी करके 225 करोड़ रुपये जुटाये हैं। एजीसी नेटवर्क लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने अपने प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूहों को 675 रुपये प्रति वारंट की दर से 33,33,334 परिवर्तनीय वारंट जारी किए हैं, जिन्हें कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों में बदला जा सकता है। इस तरह कंपनी ने कुल 225 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर, 2020 तक कंपनी में प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 68.94 फीसदी थी और सभी वारंट को शेयर में बदलने के बाद यह हिस्सेदारी बढ़कर 72.05 फीसदी हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल कंपनी के विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने और उधारी चुकाने के लिए किया जाएगा।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटा
घरेलू शेयर बाजार में उल्लेखनीय तेजी के बावजूद अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे टूटकर 73.48 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 पर खुली और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.48 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.24 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत बढ़कर 90.43 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 6,029.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.16 प्रतिशत घटकर 55.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया।