Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Assocham ने मोदी सरकार को दिए 10 में 07 नंबर

Assocham ने मोदी सरकार को दिए 10 में 07 नंबर

सरकार के दो साल पूरे होने अवसर पर एसोचैम (Assocham) ने आज कहा कि इस सरकार को कर विवादों और बैंकिंग प्रणाली में फंसे हुए कर्ज पर बहुत कुछ करने की जरूरत है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 22, 2016 06:36 pm IST, Updated : May 22, 2016 06:37 pm IST
Assocham ने मोदी सरकार को दिए 10 में 07 नंबर, टैक्‍स और बैंकिंग के क्षेत्र में बड़े कदमों की दरकार- India TV Paisa
Assocham ने मोदी सरकार को दिए 10 में 07 नंबर, टैक्‍स और बैंकिंग के क्षेत्र में बड़े कदमों की दरकार

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दो साल पूरे होने अवसर पर उद्योग मंडल एसोचैम (Assocham) ने आज कहा कि इस सरकार को कर विवादों और बैंकिंग प्रणाली में फंसे हुए कर्ज पर बढ़ती चिंताओं पर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। एसोचैम ने मोदी सरकार के अब तक के काम को 10 में से 07 अंक दिया है और कहा है कि सरकार का काम प्रगति पर है।

देश की व्यापक आर्थिक स्थित पर एसोचैम ने कहा कि, निश्चित रूप से सड़क, राजमार्ग, रेलवे और उर्जा क्षेत्र में कुछ साहसिक कदमों को उठाकर (अर्थव्यवस्था) को संभाला गया है। हालांकि सरकार ने देश की बड़ी ग्रामीण जनसंख्या और कृषि क्षेत्र के सामने मौजूद समस्याओं से निपटने के लिए आक्रामक नीति अपनाई है। एसोचैम के अध्यक्ष सुनील कनोडि़या के अनुसार कर विवादों के निस्तारण, कृषि सुधार, विनिवेश और महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक पर सरकार को अभी बहुत काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राजग सरकार को कार्य प्रगति पर है वाली सरकार कहना ठीक होगा जब तक कि रेलवे और राजमार्ग क्षेत्र में किए गए कामों का परिणाम सामने नहीं आ जाता। उन्होंने कहा हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के फंसे हुए कर्ज का बढ़ना बड़ी चिंता का विषय है विशेषकर कारोबार में मंदी को लेकर इसका बढ़ना चिंताजनक है। इस मामले में सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक दोनों को अधिक ध्यान से काम करने की जरूरत है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement