Wednesday, May 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सस्‍ता हुआ Kingfisher हाउस, बैंकों ने रिजर्व प्राइस घटाकर 135 करोड़ रुपए किया

सस्‍ता हुआ Kingfisher हाउस, बैंकों ने रिजर्व प्राइस घटाकर 135 करोड़ रुपए किया

बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्यालय Kingfisher हाउस को बेचने में नाकाम रहने के तीन माह बाद बैंकों ने इसके रिजर्व प्राइस को कम कर 135 करोड़ रुपए कर दिया

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 04, 2016 20:53 IST
सस्‍ता हुआ Kingfisher हाउस, बैंकों ने रिजर्व प्राइस घटाकर 135 करोड़ रुपए किया- India TV Paisa
सस्‍ता हुआ Kingfisher हाउस, बैंकों ने रिजर्व प्राइस घटाकर 135 करोड़ रुपए किया

मुंबई। बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्यालय Kingfisher हाउस को बेचने में नाकाम रहने के तीन माह बाद बैंकों ने इसके रिजर्व प्राइस को कम कर 135 करोड़ रुपए कर दिया और एक बार फिर नीलामी के लिये पेश किया है। भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह ने मार्च में शराब कारोबारी विजय माल्या की इस प्रमुख संपत्ति को बेचने का प्रयास किया था ताकि कर्ज का कुछ हिस्सा वसूला जा सके।

तब संपत्ति का आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपए रखा गया था। उंचे आरक्षित मूलय को देखते हुये बोली लगाने वाले दूर ही रहे। बैंकों की तरफ से संपत्ति की बिक्री करने के लिये नियुक्त एसबीआई कैप्स ने सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुये कहा है, Kingfisher हाउस के लिये आरक्षित मूल्य 135 करोड़ रुपए है जिससे कम पर संपत्ति को नहीं बेचा जायेगा।

घरेलू हवाईअड्डे के नजदीक प्लस विले पार्ले क्षेत्र में 17,000 वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में बने किंगफिशर हाउस की नीलामी 8 अगस्त को होगी। बैंकों ने सरफेसई कानून के तहत पिछले साल फरवरी में किंगफिशर हाउस को अपने कब्जे में ले लिया था। संकट में घिरे शराब कारोबारी माल्या पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए का बकाया है।

माल्या मामले में SFIO ने बैंकों से ऋण का ब्योरा मांगा

किंगफिशर विला के मूल्यांकन की प्रक्रिया हुई शुरू

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement