Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश की बड़ी स्‍टील और सीमेंट कंपनियां कार्टेल बनाकर कर रही हैं काम, पीएम मोदी के पास पहुंची शिकायत

देश की बड़ी स्‍टील और सीमेंट कंपनियां कार्टेल बनाकर कर रही हैं काम, पीएम मोदी के पास पहुंची शिकायत

Big steel, cement firms operating as a cartel; need to place regulator, गडकरी ने कहा कि यदि स्टील और सीमेंट की कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को 5 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना साकार करना मुश्किल होगा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: January 11, 2021 11:44 IST
prime minister narendra modi- India TV Paisa
Photo:PIB

prime minister narendra modi

नई दिल्‍ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि देश की बड़ी स्‍टील और सीमेंट कंपनियां कार्टेल बनाकर काम कर रही हैं और यह दोनों इंडस्‍ट्री मिलकर कीमतों को कृत्रिम रूप से बढ़ाने में लगी हुई हैं। उन्‍होंने इस सेक्‍टर के लिए एक रेगूलेटर की भी वकालत की है।

गडकरी ने कहा कि यदि स्‍टील और सीमेंट की कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को 5 अरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का सपना साकार करना मुश्किल होगा। उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था में तेज वृद्धि के लिए उनका मंत्रालय अगले पांच सालों में 111 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्‍य लेकर आगे बढ़ रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि कार्टेलाइजेशन का आरोप पहले भी लगते रहे हैं। विशेषकर रियल एस्‍टेट इंडस्‍ट्री इस तरह के आरोप बार-बार लगाती रही है, क्‍योंकि उसे इसकी वजह से ऊंची इनपुट लागत की चुनौती से दो-चार होना पड़ता है।

बिल्‍डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि स्‍टील और सीमेंट इंडस्‍ट्री के बीच कार्टेलाइजेनश, हम सबके लिए एक समस्‍या है, वास्‍तव में मुझे लगता है कि सीमेंट और स्‍टील इंडस्‍ट्री में कुछ बड़ी कंपनियों द्वारा कार्टेल बनाया गया है।

मंत्री ने कहा कि उन्‍होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की है और पीएमओ के प्रमुख सचिव के साथ भी इसपर बहुत लंबी चर्चा हुई है। उन्‍होंने कहा कि स्‍टील इंडस्‍ट्री में सभी कंपनियों के पास अपनी आयरन ओर खदानें हैं और यहां न तो लेबर या पावर कॉस्‍ट बढ़ी है, ऐसे में स्‍टील इंडस्‍ट्री द्वारा रेट बढ़ाए जाने से वह हैरान हैं।  

गडकरी ने कहा कि हम इसका समाधान खोज रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि स्‍टील और सीमेंट इंडस्‍ट्री के लिए एक रेगूलेटर की स्‍थापना का सुझाव अच्‍छा है। गडकरी ने कहा कि वह रेगूलेटर की स्‍थापना के लिए प्रस्‍ताव को वित्‍त मंत्री और प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे।  

यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान, आपकी धन-संपत्ति की जांच के लिए सरकार ने बनाई एक स्‍पेशल यूनिट

यह भी पढ़ें: आज से महंगे हुए महिंद्रा के सभी वाहन, M&M ने इतने रुपये तक की बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें: Good News: पेट्रोल-डीजल जल्‍द हो सकता है सस्‍ता, सरकार के सामने रखा गया है ये प्रस्‍ताव

यह भी पढ़ें: Tata Motors फ्लैगशिप SUV के तौर पर लेकर आ रही है नई Safari, कल लॉन्‍च हुई Toyota Fortuner को देगी टक्‍कर

यह भी पढ़ें: Price Hike: दिल्‍ली में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, एक लीटर के लिए देने होंगे अब इतने रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement