Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल-जून तिमाही में BSNL को हुआ 1,721 करोड़ रुपए का नुकसान, भारत में हैं 35 करोड़ इंटरनेट ग्राहक

अप्रैल-जून तिमाही में BSNL को हुआ 1,721 करोड़ रुपए का नुकसान, भारत में हैं 35 करोड़ इंटरनेट ग्राहक

सरकारी उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,721 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 10, 2016 15:01 IST
अप्रैल-जून तिमाही में BSNL को हुआ 1,721 करोड़ रुपए का नुकसान, भारत में हैं 35 करोड़ इंटरनेट ग्राहक- India TV Paisa
अप्रैल-जून तिमाही में BSNL को हुआ 1,721 करोड़ रुपए का नुकसान, भारत में हैं 35 करोड़ इंटरनेट ग्राहक

नई दिल्ली। सरकारी उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,721 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इस दौरान कंपनी की कुल आय 7,331 करोड़ रुपए रही।

टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि कारोबार, परिचालन से होने वाली आय, वर्ष 2013-14 में 26,153 करोड़ रुपए से बढ़कर वर्ष 2014-15 में 27,242 करोड़ रुपए और वर्ष 2015-16 में 28,449 करोड़ रुपए हो गई।

  • परिचालन से होने वाली आय वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल-जून तिमाही में 7,183 करोड़ रुपए की हुई।
  • बीएसएनएल को वर्ष 2013-14 में 7,019 करोड़ रुपए का और वित्त वर्ष 2014-15 में 8,234 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
  • वित्त वर्ष 2015-16 में यह घाटा आधा होकर 3,880 करोड़ रुपए रह गया।
  • दूसरी ओर कुल आय (जिसमें परिचालन के साथ अन्य आय को शामिल किया गया है) वर्ष 2013-14 के 27,996 करोड़ रुपए से बढ़कर वर्ष 2014-15 में 28,645 करोड़ रुपए और वर्ष 2015-16 में बढ़कर 32,919 करोड़ रुपए हो गई।

जून अंत तक भारत में करीब 35 करोड़ इंटरनेट ग्राहक थे  

देश में इंटरनेट के ग्राहकों की संख्या चालू वर्ष में जून के अंत तक 35 करोड़ थी जहां सर्वाधिक ग्राहक महाराष्ट्र के थे।

  • इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 30 जून 2016 को 35 करोड़ 40 लाख थी।
  • विभिन्न दूरसंचार सर्किल में सर्वाधिक इंटरनेट ग्राहक महाराष्ट्र में थे, जहां इसके ग्राहकों की संख्या तीन करोड़ 3.6 लाख थी।
  • तमिलनाडु में ग्राहकों की संख्या दो करोड़ 79.6 लाख और आंध्र प्रदेश में यह संख्या दो करोड़ 58.6 लाख थी।
  • जून के अंत तक दिल्ली में ग्राहकों की संख्या दो करोड़ 14.2 लाख थी, जबकि मुंबई और कोलकाता में ग्राहकों की संख्या क्रमश: 1.58 करोड़ और 93.1 लाख थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement