Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में बुलट ट्रेन की बड़ी रुकावट खत्‍म, महाराष्‍ट्र सरकार जमीन देने को हुई राजी

भारत में बुलट ट्रेन की बड़ी रुकावट खत्‍म, महाराष्‍ट्र सरकार जमीन देने को हुई राजी

बुलट ट्रेन को लेकर बड़ी बाधा खत्‍म हो गई है। इस परियोजना के लिए बांद्रा-कुर्ला परिसर (बीकेसी) में जमीन देने के लिए महाराष्ट्र सरकार सहमत हो गयी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Apr 10, 2017 11:06 am IST, Updated : Apr 10, 2017 11:06 am IST
भारत में बुलट ट्रेन की बड़ी रुकावट खत्‍म, महाराष्‍ट्र सरकार जमीन देने को हुई राजी- India TV Paisa
भारत में बुलट ट्रेन की बड़ी रुकावट खत्‍म, महाराष्‍ट्र सरकार जमीन देने को हुई राजी

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक बुलट ट्रेन को लेकर भारतीय रेलवे की बड़ी बाधा खत्‍म हो गई है। इस परियोजना के लिए महत्‍वपूर्ण बांद्रा-कुर्ला परिसर (बीकेसी) में जमीन देने के लिए महाराष्ट्र सरकार सहमत हो गयी है। बीकेसी में मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड कॉरिडोर का शुरुआती केंद्र बनाया जाना है। यहां पर अंडरग्राउंड रेलवे स्‍टेशन का निर्माण किया जाना है।

लेकिन यहां पर जमीन को लेकर भारतीय रेलवे और मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के बीच विवाद चल रहा था। एमएमआरडीए की योजना बीकेसी की इस जमीन पर इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (आईएफएससी) बनाने की थी।

अब जमीन के नीच स्‍टेशन बनेगा और बीकेसी की जमीन पर आईएफएससी तैयार होगा। बीकेसी में कुल करीब 67 एकड़ जमीन उपलब्ध है और परियोजना के लिये 10 एकड़ जमीन चाहिए।

जमीन और समुद्र के नीचे चलेगी बुलट ट्रेन

प्रस्तावित योजना के अनुसार बुलेट ट्रेन कर की शुरुआत बीकेसी में अंडरग्राउंड रेलवे स्‍टेशन से होगा। यहां से चलकर ट्रेन 21 किमी समुद्र के भीतर सुरंग में चलेगी। जिसके बाद यह मुंबई के नजदीक ठाणे में यह जमीन के ऊपर आएगी। 508 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कुल 12 स्टेशन होंगे जिनमें चार महाराष्ट्र में और आठ गुजरात में होंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement