Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Top Gear: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकी कारें, नवंबर में 10 फीसदी बढ़ी पैसेंजर कार की सेल्‍स

Top Gear: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकी कारें, नवंबर में 10 फीसदी बढ़ी पैसेंजर कार की सेल्‍स

नवंबर के दौरान देश में पैसेंजर कार की बिक्री में 10.39 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। यह लगातार 13वां महीना है जब कार की बिक्री बढ़ी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 11, 2015 05:20 pm IST, Updated : Dec 11, 2015 05:21 pm IST
Top Gear: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकी कारें, नवंबर में 10 फीसदी बढ़ी पैसेंजर कार की सेल्‍स- India TV Paisa
Top Gear: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकी कारें, नवंबर में 10 फीसदी बढ़ी पैसेंजर कार की सेल्‍स

नयी दिल्ली। हाल में बीता फैस्टिवल सीजन देश की कार निर्माता कंपनियों के लिए बेहतरीन रहा। नवंबर के दौरान देश में पैसेंजर कार की बिक्री में 10.39 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। यह लगातार 13वां महीना है जब कार की बिक्री बढ़ी है। सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री कार की बिक्री नवंबर में 1,73,111 यूनिट रही जो कि पिछले वर्ष इसी महीने में 1,56,811 यूनिट थी।

Top 5 Fastest Diesel Cars

indiatvpaisa-DieselTop 5 Fastest Diesel Cars

indiatvpaisa-Diesel-fordford figo aspire

indiatvpaisa-Diesel-hyundaihyundai verna

indiatvpaisa-Diesel-vw-ventVOLKSWAGEN vento

indiatvpaisa-Diesel-vw-poloVOLKSWAGEN Polo

indiatvpaisa-Diesel-elitehyundai i20 elite

मारुति ने बेची 1.10 लाख कारें

नवंबर के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया के पैसेंजर व्‍हीकल की बिक्री 10.57 प्रतिशत बढ़कर 1,10,599 इकाई रही। वहीं प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया के पैसेंजर व्‍हीकल की बिक्री नवंबर में 22.92 प्रतिशत बढ़कर 43,651 इकाई रही। कंपनी के एसयूवी क्रेटा को अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला जिसका कुल बिक्री पर असर पड़ा। इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 22.94 प्रतिशत बढ़कर 14,276 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 11,612 इकाई थी। टाटा मोटर्स की घरेलू कारों की बिक्री नवंबर में 10.83 प्रतिशत घटकर 9,172 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 10,286 इकाई थी। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री इस साल नवंबर में 37.27 प्रतिशत बढ़कर 18,686 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 13,612 इकाई थी।

मोटरसाइकिल के प्रति उत्‍साह कम

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर में 1.58 प्रतिशत बढ़कर 8,66,705 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 8,53,257 इकाई थी। माथुर ने कहा, मोटरसाइकिल बिक्री में कम वृद्धि हमारे चिंता का कारण है। शहरों में स्कूटर की मांग अधिक होती है, इसमें भी कमी आयी है। नवंबर में हीरो मोटो कार्प की दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.92 प्रतिशत बढ़कर 4,71,881 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने 4,58,481 इकाई थी। बजाज आटो की बिक्री 19.59 प्रतिशत बढ़कर 1,52,663 इकाई रही। वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 23.87 प्रतिशत घटकर 1,04,132 इकाई रही जो पिछले वर्ष नवंबर में 1,36,789 इकाई थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement