Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस त्योहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

इस त्योहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

चालू त्योहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड में 40 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। बेहतर मानसून से किसानों और कृषि श्रमिकों का भरोसा बढ़ा है।

Dharmender Chaudhary
Published : Oct 16, 2016 04:39 pm IST, Updated : Oct 16, 2016 04:39 pm IST
इस त्योहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद, ब्याज दरों में कटौती का दिखेगा असर- India TV Paisa
इस त्योहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद, ब्याज दरों में कटौती का दिखेगा असर

नई दिल्ली। चालू त्योहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड में 40 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। उद्योग मंडल एसोचैम के मुताबिक अर्थव्यवस्था में सुधार और रोजगार संभावनाएं बढ़ने के अलावा कई अन्य कारणों जैसे ब्याज दरों में कमी से चालू त्योहारी सीजन में मांग में इजाफा होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण मांग पर भी त्योहारी रंग चढ़ चुका है। बेहतर मानसून से किसानों और कृषि श्रमिकों का भरोसा बढ़ा है। देश के ग्रामीण और सेमि-रूरल एरिया में दोपहिया, ज्वैलरी और यहां तक कि टिकाउ उपभोक्ता सामान क्षेत्र में मांग में स्पष्ट बढ़ोतरी दिख रही है। एसोचैम ने कहा है कि रीयल एस्टेट और आवास क्षेत्र की मांग निचले स्तर पर बनी हुई है।

इन चीजों की बढ़ेगी डिमांड

  • कारों, दोपहिया, मोबाइल हैंडसेट, टिकाउ उपभोक्ता सामान की बिक्री बढ़ेगी।
  • इतना ही नहीं फैशन परिधानों की मांग में स्पष्ट रूप से इजाफा दिख रहा है।
  • अभी तक मांग में ज्यादातर बढ़ोतरी पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में दिख रही है।
  • दिवाली तक उत्तरी क्षेत्र में मांग में इजाफा होगा।

उद्योग मंडल के अनुसार कोलकाता और पूर्व के अन्य प्रमुख शहरों में दुर्गा पूजा के दौरान खरीदारी बढ़ी, जबकि पश्चिम के महाराष्ट्र और गुजरात जैसे शहरों में नवरात्रि के दौरान मांग में इजाफा देखने को मिला। दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों में अगले कुछ दिनों में मांग बढ़ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान मोबाइल फोन पर औसत खर्च 15,000 से 35,500 रुपए के दायरे में रहेगा। पिछले छह माह के दौरान यह 10,000 से 15,000 रुपए रहा था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement