नई दिल्ली। पुरानी गाड़ियों के लिए उम्र सीमा (एंड ऑफ लाईफ) की नीति के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। इससे उन ग्राहकों को नई गाड़ी खरीदने पर एक्साइज ड्यूटी में कम-से-कम 50 फीसदी छूट मिलेगी जो अपने पुराने प्रदूषण फैलाने वाले वाहन सरेंडर करते हैं। एमिशन कंट्रोल उपायों को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। गौरतलब है कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल है। प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है।
एक्साइज ड्यूटी में मिलेगी 50 फीसदी तक छूट
सरकार ने नई पॉलिसी की कामयाबी और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक्साइज ड्यूटी में छूट देने की तैयारी कर रही है। राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से उन खरीदारों द्वारा नए वाहनों की खरीद पर एक्साइज ड्यूटी में कम-से-कम 50 फीसदी छूट की मांग की है जो अपने पुराने वाहन नष्ट करने के लिये उसे सौंपते हैं।
ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें
cng cars
grand-i-10
maruti-wagon-r
alto-k10
tata-nano
tata-indica
गाड़ियों की बढ़ेगी बिक्री, प्रदूषण होगा कम
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वॉलेंट्री व्हीकल मॉडर्नाइजेशन या ऐज लिमिट की पॉलिसी संबद्ध पक्षों के लिए जल्दी ही उपलब्ध होगी। वे इस पर अपने सुझाव और आपत्ति जो भी हो दे सकते हैं। गडकरी ने कहा, वॉलेंट्री व्हीकल मॉडर्नाइजेशन के लिए उम्र सीमा नीति तैयार है और वित्त मंत्रालय से मंजूरी के बाद हम इसे मंत्रिमंडल के पास भेजेंगे। उन्होंने कहा कि नीति के अमल में आने के साथ इससे वाहन उत्पादन में करीब 40 फीसदी की वृद्धि होगी और इससे प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी जो चिंता का बड़ा कारण है।



































