Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टॉप 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 1.4 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, RIL और HDFC बैंक को हुआ सबसे ज्‍यादा लाभ

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 1.4 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, RIL और HDFC बैंक को हुआ सबसे ज्‍यादा लाभ

रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 17, 2019 12:30 IST
mukesh ambani- India TV Paisa
Photo:MUKESH AMBANI

Mukesh Ambnai

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह कुल 1,42,643.2 करोड़ रुपए बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,352.89 अंक यानी 3.68 प्रतिशत बढ़कर शुक्रवार को 38,024.32 अंक पर बंद हुआ था। 

इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण घटा है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,500.21 करोड़ रुपए बढ़कर 8,38,355.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 33,724.93 करोड़ रुपए बढ़कर 6,12,846.54 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 16,676.22 करोड़ रुपए बढ़कर 2,52,871.75 करोड़ रुपए हो गया। 

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,487.42 करोड़ रुपए चढ़कर 2,54,995.66 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 16,084.35 करोड़ बढ़कर 3,40,171.21 करोड़ रुपए, एसबीआई का 14,680.99 करोड़ रुपए चढ़कर 2,65,685.69 करोड़ रुपए, जबकि टाटा कंसल्टेंसी का बाजार पूंजीकरण 6,716.77 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 7,65,561.53 करोड़ रुपए हो गया। इंफोसिस का एम-कैप 2,772.32 करोड़ रुपए बढ़कर 3,14,060.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,347.76 करोड़ रुपए गिरकर 3,56,481.45 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 508.7 करोड़ रुपए घटकर 3,67,702 करोड़ रुपए रह गया। 

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement