Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 10 प्रतिशत बढ़ी, अप्रैल में हुई 15,713 करोड़ रुपए की कमाई

पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 10 प्रतिशत बढ़ी, अप्रैल में हुई 15,713 करोड़ रुपए की कमाई

देश में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय अप्रैल 2018 के दौरान 15,713 करोड़ रुपए रही, जो कि अप्रैल, 2017 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। पर्यटन मंत्रालय ने आज बयान में यह जानकारी दी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 23, 2018 19:55 IST
tourist- India TV Paisa
Photo:TOURIST

tourist

नई दिल्ली। देश में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय अप्रैल 2018 के दौरान 15,713 करोड़ रुपए रही, जो कि अप्रैल, 2017 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। पर्यटन मंत्रालय ने आज बयान में यह जानकारी दी। 

 

इसमें कहा गया है कि अप्रैल, 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा आय (एफईई) 15,713 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले वर्ष अप्रैल में 14,260 करोड़ रुपए थी। रुपए के आधार पर विदेशी मुद्रा आय में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, जनवरी-अप्रैल 2018 अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा आय 14.2 प्रतिशत बढ़कर 68,629 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 60,079 करोड़ रुपए थी। 

अमेरिकी डॉलर के आधार पर अप्रैल में विदेशी मुद्रा आय 2017 में 2.21 अरब डॉलर से बढ़कर 2018 में 2.39 अरब डॉलर हो गई है। इसमें 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, जनवरी-अप्रैल 2018 में आय 17.4 प्रतिशत बढ़कर 10.62 अरब डॉलर हो गई, जो कि जनवरी-अप्रैल 2017 में 9.04 अरब डॉलर थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement