Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, घटकर 360.2 अरब डॉलर पर आया

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, घटकर 360.2 अरब डॉलर पर आया

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 71.16 करोड़ डॉलर घटकर 360.193 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आने के कारण आई है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: June 03, 2016 20:18 IST
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट लगातार जारी, घटकर 360.2 अरब डॉलर पर आया- India TV Paisa
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट लगातार जारी, घटकर 360.2 अरब डॉलर पर आया

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 71.16 करोड़ डॉलर घटकर 360.193 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आने के कारण आई है। इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 12.13 करोड़ डॉलर घटकर 360.905 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 71.19 करोड़ डॉलर घटकर 336.227 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में यूरो, पौंड और येन संबंधी आस्तियों पर डॉलर के साथ उनकी विनिमय दरों में घट-बढ़ का भी असर पड़ता है। सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.043 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का विशेष निकासी अधिकार 1.498 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा, जबकि IMF में देश का मुद्राभंडार तीन लाख डॉलर बढ़कर 2.425 अरब डॉलर हो गया।

यह भी पढ़ें- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहुंचा 359.917 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर

कंपनियों ने अप्रैल-मई में निजी ऋण नियोजन से एक लाख करोड़ रुपए जुटाए 

मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों में भारतीय कंपनियों ने अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए कॉरपोरेट बांडो में निजी नियोजन से एक लाख करोड़ रुपए जुटाए। पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में कोष एकत्र करने के इस तरीके से 4.58 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे।  निजी ऋण नियोजन में कंपनियां पूंजी एकत्र करने के लिए सांस्थानिक निवेशकों को प्रतिभूतिंया और बांड जारी करती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement