Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 62.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.296 अरब डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि का इसमें बड़ा योगदान है।

Abhishek Shrivastava
Published : Jan 06, 2017 08:01 pm IST, Updated : Jan 06, 2017 08:01 pm IST
विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर- India TV Paisa
विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 62.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.296 अरब डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि का इसमें बड़ा योगदान है।

  • उससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 93.52 करोड़ डॉलर घटकर 935.671 अरब डॉलर था।
  • विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह में 371.99 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 61.24 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.582 अरब डॉलर की हो गईं।
  • कुल विदेशी मुद्रा भंडार में इनका महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  • डॉलर में व्यक्त की जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दर में घट-बढ़ से भी प्रभावित होती हैं।
  • समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.982 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा।
  • रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार भी 49 लाख डॉलर बढ़कर 1.432 अरब डॉलर हो गया।
  • आईएमएफ में देश का विदेशी मुद्राभंडार 82 लाख डॉलर बढ़कर 2.299 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement