Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एफपीआई ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय शेयरों में किया 2,300 करोड़ रुपए का निवेश

एफपीआई ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय शेयरों में किया 2,300 करोड़ रुपए का निवेश

सकारात्मक वैश्विक संकेतों और जीएसटी पास होने के कारण एफपीआई ने चालू महीने के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 2,300 करोड़ रुपए डाले हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : Aug 07, 2016 03:45 pm IST, Updated : Aug 07, 2016 03:45 pm IST
एफपीआई ने अगस्त के पहले सप्ताह में शेयरों में किया 2,300 करोड़ रुपए निवेश, GST पास होने से बढ़ा भरोसा- India TV Paisa
एफपीआई ने अगस्त के पहले सप्ताह में शेयरों में किया 2,300 करोड़ रुपए निवेश, GST पास होने से बढ़ा भरोसा

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित होने के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चालू महीने के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 2,300 करोड़ रुपए डाले हैं। इससे पिछले महीने एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 12,612 करोड़ रुपए का निवेश किया था। यह मार्च के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। उस समय एफपीआई ने शेयर बाजारों में 21,143 करोड़ रुपए डाले थे।

मार्च से विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश सकारात्मक बना हुआ है। विदेशी निवेशकों ने मार्च से पहले चार महीनों नवंबर-फरवरी के दौरान भारतीय शेयर बाजारों से 41,661 करोड़ रुपए की निकासी की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त में एफपीआई का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश बढ़ने की वजह बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा दरों में कटौती और राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होना है।

डिपॉजिटरियों के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से पांच अगस्त के दौरान शेयरों में 2,290 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस दौरान उन्होंने ऋण बाजारों से 1,607 करोड़ रुपए निकाले। इस तरह उनका कुल निवेश 683 करोड़ रुपए रहा। पिछले सप्ताहांत बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही क्रमश: 26.49 अंक और 44.65 अंक की तेजी के साथ बंद हुए।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement