Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Now GM: मारुति, हुंडई के बाद अब जनरल मोटर्स भी की दाम बढ़ाने की घोषणा, जनवरी से 2% महंगी होंगी कारें

Now GM: मारुति, हुंडई के बाद अब जनरल मोटर्स भी की दाम बढ़ाने की घोषणा, जनवरी से 2% महंगी होंगी कारें

मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स के बाद अब जनरल मोटर्स (जीएम) ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी भारत में बने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 11, 2015 06:58 pm IST, Updated : Dec 11, 2015 07:24 pm IST
Now GM: मारुति, हुंडई के बाद अब जनरल मोटर्स भी की दाम बढ़ाने की घोषणा, जनवरी से 2% महंगी होंगी कारें- India TV Paisa
Now GM: मारुति, हुंडई के बाद अब जनरल मोटर्स भी की दाम बढ़ाने की घोषणा, जनवरी से 2% महंगी होंगी कारें

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स के बाद अब अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने आज एक बयान जारी करत हुए कहा कि कंपनी भारत में बने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है। यह वृद्धि सभी मॉडल्‍स पर दो फीसदी तक की होगी। इससे पहले गुरुवार को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत 20 हजार रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

You Too: मारुति सुजुकी ने भी की दाम बढ़ाने की घोषणा, जनवरी से 20,000 रुपए तक महंगी होंगी कारें

जानिए दिसंबर में कौन सी कंपनी दे रही है कितना डिस्‍काउंट

December Car Offers

India-Tv-Paisa-Maruti-OfferDecember Offers by Maruti

India-Tv-Paisa-Hyundai-OffeDecember Offers by Hyundai

India-Tv-Paisa-Honda-OfferDecember Offers by Honda

India-Tv-Paisa-Nissan-OfferDecember Offers by Nissan

India-Tv-Paisa-Skoda-OfferDecember Offers by Skoda

बढ़ती लागत के चलते महंगी होंगी कारें

कंपनी ने आज कहा कि रुपए के एक्‍सचेंज रेट दर में उतार-चढ़ाव तथा लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए उसने यह फैसला किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जीएम इंडिया स्थानीय स्तर पर विनिर्मित शेवरले वाहनों की कीमत जनवरी से दो प्रतिशत तक बढाएगी। कंपनी के स्थानीय स्तर पर बने वाहनों में बीट से लेकर क्रूज शामिल है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.2 लाख रुपए से लेकर 16.85 लाख रुपए है। कंपनी के एसयूवी ट्रेलब्लेजर पर यह बढोतरी लागू नहीं होगी।

इन कंपनियों की कारें भी होंगी महंगी

जनवरी से जिन कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं उसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति और हुंडई भी शामिल है। मारुति ने गुरुवार को ही अपनी सभी कारों की कीमत 1 जनवरी से 20 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं हुंडई ने अपनी सभी कारों की कीमत में 30 हजार रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी की घोषणा की है। इसके अलावा टोयोटा ने भी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हालांकि, अभी अपने अलग अलग वाहनों के मॉडल की वृद्धि के बारे में ब्यौरा तैयार नहीं किया है। इससे पहले जर्मन लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्‍ल्‍यू ने भी क्रमश: दो और तीन फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। यह मूल्‍य वृद्धि एक जनवरी से प्रभावी होगी और सभी मॉडलों पर होगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement