Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार ने लॉन्‍च की उमंग एप, सिर्फ एक बटन पर मिलेंगी 100 विभागों की सेवाएं

मोदी सरकार ने लॉन्‍च की उमंग एप, सिर्फ एक बटन पर मिलेंगी 100 विभागों की सेवाएं

उमंग यानि कि यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस ऐप घर बैठे आपके 100 से भी ज्‍यादा काम निपटाएगी। यह एप बहुत सी सुविधाओं से लैस है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 23, 2017 19:55 IST
मोदी सरकार ने लॉन्‍च की उमंग एप, सिर्फ एक बटन पर मिलेंगी 100 विभागों की सेवाएं- India TV Paisa
मोदी सरकार ने लॉन्‍च की उमंग एप, सिर्फ एक बटन पर मिलेंगी 100 विभागों की सेवाएं

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आज उमंग एप को लॉन्‍च कर दिया है। उमंग यानि कि यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस ऐप घर बैठे आपके 100 से भी ज्‍यादा काम निपटाएगी। यह एप बहुत सी सुविधाओं से लैस है। ऐप के माध्यम से विभिन्‍न सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा डिजाइन की गई यह ऐप गूगल प्ले स्टोर, आईओएस स्टोर या फिर विंडेज स्टोर पर उपलब्‍ध है। यह ऐप 50 से ज्यादा सेंट्रल, स्टेट और लोकल लेवल एडमिनिस्ट्रेशन लेवल की सर्विसेज की जानकारी देती है।

सुविधाओं की बात की जाए तो यहां पर फे‍हरिस्‍त काफी लंबी है। इस ऐप की मदद से आप नया पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैँ। पैन कार्ड बनवाने के लिए दी जाने वाली फीस का भुगतान भी यहीं से किया जा सकता है। वहीं भारत, इंडेन और एचपी समेत सभी कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप की मदद से घर बैठे पासपोर्ट और ड्रायविंग लाइसेंस तक बनवा सकते हैं। आधार कार्ड, एआईसीटीई, एकेपीएस, भारत गैस, सीबीएसई, सीपीग्राम्स, क्रॉप इंश्योरेंस, डिजि सेवक, डायरेक्टरेट ऑफ मार्केटिंग एंड इंस्पेक्शन, ई-धारा लैंड रिकॉर्ड्स, ई-माइग्रेट, ई-पाठशाला, ईपीएफओ जुड़े हुए हैं।

इसके अलावा एक्सटेंशन रिफॉर्म्स, फार्म मेकेनाइजेशन, गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क, एचपी गैस, इंडेन गैस, जीवन प्रमाण, केंद्रीय विद्यालय संगठन, किसान सुविधा, एमफॉर एग्री एनईआई, मिनिस्‍ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, एनडीएमसी, एनपीएस, ऑनलाइन जॉब एप्लिकेशन सिस्टम, ओआरएस, परिवहन सेवा सारथी, परिवहन सेवा- वहन, पासपोर्ट सेवा, पे इंकम टैक्स, पेंशनर्स पोर्टल, फार्मा साही दाम, प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, सुखद यात्रा आदि गवर्नमेंट सर्विसेज को एक्सेस किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement