Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केंद्र सरकार ने कीमत नियंत्रण के लिए उठाया कदम, बाजार मूल्‍य पर की राज्‍यों को 8.5 लाख टन दालों की पेशकश

केंद्र सरकार ने कीमत नियंत्रण के लिए उठाया कदम, बाजार मूल्‍य पर की राज्‍यों को 8.5 लाख टन दालों की पेशकश

इस निर्णय का उद्देश्य देशभर के बाजारों में दालों की उपलब्धता को बढ़ाना और कीमतों को स्थिर बनाए रखना है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Dec 18, 2019 07:34 pm IST, Updated : Dec 18, 2019 07:34 pm IST
Govt offers 8.5 lakh mt of pulses to states- India TV Paisa
Photo:GOVT OFFERS 8.5 LAKH MT O

Govt offers 8.5 lakh mt of pulses to states

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय बफर स्‍टॉक से बाजार मूल्‍य पर राज्‍य सरकारों को 8.5 लाख टन दालों की पेशकश करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय उपभोक्‍ता मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को ट्विट कर कहा कि देशभर में दालों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग ने मूल्य स्थिरिकरण व्यवस्था के तहत केंद्र के दाल के बफर स्टॉक से राज्य सरकारों को सामान्य बाजार दर पर लगभग 8.5 लाख टन दाल आवंटन का प्रस्ताव दिया है।

बयान में आगे कहा गया है कि उपभोक्‍ता मामलों के सचिव अविनाश श्रीवास्‍तव की अध्‍यक्षता में देश में दालों की उपलब्‍धता और उनकी कीमत की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

इस निर्णय का उद्देश्‍य देशभर के बाजारों में दालों की उपलब्‍धता को बढ़ाना और कीमतों को स्थिर बनाए रखना है। 8.5 लाख टन दालों में से 3.2 लाख टन तुअर, 2 लाख टन उड़द, 1.2 लाख टन चना, 1.5 लाख टन मूंग और 57,000 टन मसूर की दाल बफर स्‍टॉक से आवंटित किए जाने का प्रस्‍ताव किया गया है।  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement