Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एचसीएल टेक के शानदार तिमाही नतीजे, शुद्ध मुनाफा 10% बढ़कर 2,431 करोड़ रुपए रहा

एचसीएल टेक के शानदार तिमाही नतीजे, शुद्ध मुनाफा 10% बढ़कर 2,431 करोड़ रुपए रहा

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,431 करोड़ रुपये हो गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : July 27, 2018 17:56 IST
hcl- India TV Paisa

hcl

नई दिल्ली। आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,431 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल - जून तिमाही में उसका मुनाफा 2,210 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पहली तिमाही में उसकी एकीकृत आय 14.2 प्रतिशत बढ़कर 13,878 करोड़ रुपये हो गयी , जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,149 करोड़ रुपये थी।

डॉलर के आधार पर, पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5.7 प्रतिशत बढ़कर 35.6 करोड़ डॉलर हो गया है जबकि आय 9 प्रतिशत बढ़कर 2.05 अरब डॉलर हो गयी। डॉलर में कारोबार के मामले में एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने देश की तीसरे सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो को पीछे छोड़ दिया है। जून 2018 तिमाही में विप्रो की आय 2.02 अरब डॉलर रही।

एचसीएल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2018-19 में उसकी आय (डॉलर के आधार) में वृद्धि 9.5 से 11.5 प्रतिशत के बीच होगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिये 4,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा भी की है। इसके लिये प्रति शेयर 1,100 रुपये मूल्य निर्धारित किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement