Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 में HCL Tech का मुनाफा 9.8 प्रतिशत घटा, 2230 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

Q4 में HCL Tech का मुनाफा 9.8 प्रतिशत घटा, 2230 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,230 करोड़ रुपए रह गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 02, 2018 14:16 IST
HCL Tech- India TV Paisa

HCL Tech

 

नई दिल्ली। देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,230 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्‍त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,474 करोड़ रुपए था। 

एचसीएल ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 2.2 प्रतिशत बढ़कर 13,480 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 13,183 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2017-18 में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़कर 8,722 करोड़ रुपए हो गया, जबकि कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 51,786 करोड़ रुपए की रही। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में आय में 9.5 से 11.5 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। 

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि हमने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2017-18 से निष्कर्ष निकाला है कि सभी श्रेणियों में वृद्धि के साथ अग्रणी प्रदर्शन, अधिक ग्राहक जोड़ने और मोड दो तथा तीन सेवाओं से आय में वृ्द्धि हुई है। उन्होंने कहा कि नई कारोबारी पेशकशों और प्रौद्योगिकी में रणनीतिक निवेश को ध्यान में रखते हुए कंपनी नए वित्त वर्ष को लेकर भी आश्वस्त है। कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement