Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q2 Results: HUL का मुनाफा 19.51% बढ़कर हुआ 1525 करोड़, कर्नाटक बैंक ने भी कमाया लाभ

Q2 Results: HUL का मुनाफा 19.51% बढ़कर हुआ 1525 करोड़, कर्नाटक बैंक ने भी कमाया लाभ

एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्‍तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19.51 प्रतिशत बढ़कर 1525 करोड़ रुपए रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 12, 2018 17:24 IST
HUL Products- India TV Paisa
Photo:HUL PRODUCTS

HUL Products

नई दिल्‍ली। एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्‍तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19.51 प्रतिशत बढ़कर 1525 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1276 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 11.45 प्रतिशत बढ़कर 9,138 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 8,199 करोड़ रुपए थी। कंपनी के बोर्ड ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए प्रति शेयर 9 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा 

निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 111.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसकी अहम वजह फंसे कर्ज के लिए कम प्रावधान करना और ब्याज से अच्छी आय होना है। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 93.38 करोड़ रुपए रहा था। 

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 1,653.81 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,565.75 करोड़ रुपए थी। इस अवधि में ब्याज से बैंक की आय 1,452.61 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,317.93 करोड़ रुपए थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement