Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मई में रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का एक नया रिकॉर्ड, कोल इंडिया अपने उत्‍पादन लक्ष्‍य से फि‍र चूकी

मई में रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का एक नया रिकॉर्ड, कोल इंडिया अपने उत्‍पादन लक्ष्‍य से फि‍र चूकी

भारतीय रेलवे ने मई में रिकॉर्ड 9.5 करोड़ टन की माल ढुलाई की। पिछले कुछ वर्षों की समान अवधि की तुलना में यह ढुलाई का एक नया रिकॉर्ड है।

Abhishek Shrivastava
Published : Jun 01, 2017 09:19 pm IST, Updated : Jun 01, 2017 09:19 pm IST
मई में रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का एक नया रिकॉर्ड, कोल इंडिया अपने उत्‍पादन लक्ष्‍य से फि‍र चूकी- India TV Paisa
मई में रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का एक नया रिकॉर्ड, कोल इंडिया अपने उत्‍पादन लक्ष्‍य से फि‍र चूकी

नई दिल्ली। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारतीय रेलवे ने मई में रिकॉर्ड 9.5 करोड़ टन की माल ढुलाई की। पिछले कुछ वर्षों की समान अवधि की तुलना में यह ढुलाई का एक नया रिकॉर्ड है। मई, 2016 में रेलवे ने 9.2 करोड़ टन और मई, 2015 में 9.1 करोड़ टन की माल ढुलाई की थी।

कोल इंडिया अप्रैल-मई के अपने उत्पादन लक्ष्य से 70 लाख टन पीछे  

सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने वर्तमान वित्त वर्ष के पहले दो महीने में 7.9 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो लक्ष्य से 70 लाख टन कम है।

कोल इंडिया 80 फीसदी से अधिक घरेलू कोयले का उत्पादन करती है। उसने 2020 तक एक अरब टन उत्पादन करने का लक्ष्य बना रखा है। सीआईएल ने बताया कि अप्रैल-मई के लिए उसका उत्पादन लक्ष्य 8.65 करोड़ टन था। उसने मई में 4.07 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जबकि लक्ष्य 4.4 करोड़ टन का था। उसने अप्रैल में 3.84 करोड़ कोयला उत्पादन किया, जबकि लक्ष्य 4.35 करोड़ टन था। कंपनी 2016-17 में 4.44 करोड़ टन से 59.861 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य से चूक गई थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement