Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ईरान ने दुनिया को दी चेतावनी, ट्रंप के व्यवहार से तेल बाजार हो रहा अस्थिर

ईरान ने दुनिया को दी चेतावनी, ट्रंप के व्यवहार से तेल बाजार हो रहा अस्थिर

ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ओपेक देशों का अपमान करने और ट्वीट के जरिये तेल बाजार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : July 08, 2018 10:55 IST
Trump- India TV Paisa

Trump

तेहरान। ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ओपेक देशों का अपमान करने और ट्वीट के जरिये तेल बाजार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। ईरान के तेल मंत्री बिजन नामदार जांगनेह ने सरकारी टेलीविजन पर कहा, ‘इन दिनों तेल की कीमत ट्रंप के व्यवहार पर निर्भर करती है।’

जांगनेह ने कहा, ‘हर रोज ट्रंप का नया संदेश या नयी टिप्पणी होती है जो बाजार में आशंकाएं पैदा करती हैं। वह ओपेक देशों को आदेश देते हैं जो इनके लिए बेहद अपमानजनक है। यह इन देशों के लोगों और इनकी राष्ट्रीय संप्रभुता का अपमान है और इससे बाजार भी अस्थिर होता है।’

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने ईरान पर लगाये प्रतिबंधों से प्रभावित होने वाले तेल की भरपाई के लिए ओपेक देशों को उत्पादन बढाने को कहा है। ट्रंप लगातार ओपेक देशों को उत्पादन बढ़ाने को कह रहे हैं। तेल निर्यातक देशों के संगठन यानी ओपेक में अमेरिका के सहयोगी देश सउदी अरब सहित अन्य तेल उत्पादक देश शामिल हैं। ओपेक और रूस सहित अन्य उत्पादक देशों ने पिछले महीने कच्चे तेल का उत्पादन 10 लाख बैरल प्रतिदिन बढ़ाने पर सहमति जताई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement