भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) के अगले हफ्रते आने वाले आईपीओ का इंतजार कई निवेशकों को है। लेकिन आईपीओ से पहले ही इस कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए करीब 1,398 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल 31 एंकर निवेशकों को 26 रुपये प्रति शेयर की दर से 3,34,563,007 इक्विटी शेयर जारी किए गए। बता दें कि आईआरएफसी का आईपीओ सोमवार 18 जनवरी को खुलेगा। इस मूल्य पर आईआरएफसी ने निवेशकों से कुल 1,398.63 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी में निवेश करने वाले एंकर निवेशकों में एचडीएफसी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड, सिंगापुर सरकार, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी फंड, कोटक महिंद्रा इंटरनेशनल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स सिंगापुर पीटीई और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
आईआरएफसी का आईपीओ 18 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी को बंद हो जाएगा। हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 दिन पहले ही यानी 15 जनवरी को खुला था। आम निवेशकों के लिए आईपीओ का प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए सरकार करीब 4,633.4 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
ये है लाॅट साइज
इसका लॉट साइज 575 शेयरों का है। अगर आप आईआरएफसी के आईपीओ के आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपको कम से कम 575 शेयर खरीदने होंगे। यानी आपको कम से कम 14,375 से 14,950 रुपये इस आईपीओ में निवेश करने होंगे। यह भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी निवेशक अधिकतम 13 लॉट ही खरीद सकता है। यानी इसमें एक निवेशक अधिकतम 1,86,875 से 1,94,350 रुपये ही निवेश कर सकता है।