Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. संपत्ति कुर्की पर तल्‍ख हुए माल्या के तेवर, कहा- अब और मुश्किल होगा बैंकों का पैसा लौटाना

संपत्ति कुर्की पर तल्‍ख हुए माल्या के तेवर, कहा- अब और मुश्किल होगा बैंकों का पैसा लौटाना

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा खुद की और अपनी एक कंपनी की 1,411 करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद विजय माल्‍या भड़क गए हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 13, 2016 09:28 am IST, Updated : Jun 13, 2016 09:28 am IST
संपत्ति कुर्की पर तल्‍ख हुए माल्या के तेवर, कहा- अब और मुश्किल होगा बैंकों का पैसा लौटाना- India TV Paisa
संपत्ति कुर्की पर तल्‍ख हुए माल्या के तेवर, कहा- अब और मुश्किल होगा बैंकों का पैसा लौटाना

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा खुद की और अपनी एक कंपनी की 1,411 करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद विजय माल्‍या भड़क गए हैं। कार्रवाई के एक दिन बाद शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि ऐसी कार्रवाई के लिए न तो कोई औचित्य है, ना ही कानूनी आधार है। साथ ही उन्‍होंने धमकी देते हुए यह भी कहा कि एसी कार्रवाई के बाद सरकार ने बैंकों का पैसा वापस पाने के विकल्‍प खुद ही कम कर लिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां उनके खिलाफ अत्यधिक पूर्वाग्रह से काम कर रही है। ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए माल्या ने कहा कि मनी लाउंड्रिंग प्रीवेंशन एक्ट (पीएमएलए) के तहत जो संपत्ति कुर्क की गई है वह किंगफिशर एयरलाइन के शुरू होने से कई साल पहले की है।

माल्‍या बोले ईडी की कार्रवाई औचित्‍यहीन

ईडी द्वारा की गई सिलसिलेवार कार्रवाई के पीछे कोई औचित्य या कानूनी आधार नहीं है। ईडी बैंकों का पैसा चुकाने के लिए संसाधन जुटाने को अब और मुश्किल बना रही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि विशुद्ध रूप से ऋण वसूली जैसे दीवानी विषयों को बगैर किसी आधार के फौजदारी आरोपों के साथ जोड़ा जा रहा है। माल्या ने कहा कि मीडिया में आई खबरें और ईडी का एक ट्वीट संकेत देता है कि ईडी ने मेरी और यूनाइटेड ब्रीवरीज होल्डिंग लिमिटेड से जुड़ी विभिन्न संपत्तियां कुर्क की हैं। यह एक सार्वजनिक कंपनी है और ईडी की किसी जांच का विषय नहीं है। माल्या ने कहा कि ईडी के ताजे कदम से प्रतीत होता है कि यह ऐसे कारणों को लेकर मुझे फरार घोषित करने के लिए पीएमएलए अदालत का रुख करने का है जो मैं नहीं समझ सकता।

देश से भाग कर नहीं गया

उन्होंने कहा कि वह जिनिवा में बैठक के लिए भारत से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दो मार्च को रवाना हुए थे। उस समय ईडी की कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी और उन्हें कोई समन जारी नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी एजेंसियां उन्हें पेशी से मिली पिछली छूटों को रद्द कराने के लिए विभिन्न अदालतों में जा रही हैं ताकि मेरे खिलाफ और भी गैर जमानती वारंट जारी हो सके। यह सभी मेरे प्रत्यर्पण के लिए एक मामला बनाने को लेकर एक सामूहिक प्रयास लगता है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से लगता है जैसे ये एजेंसियां अत्यधिक पूर्वाग्रह वाली जांच कर रही है और मुझे बगैर मुकदमे के पहले ही दोषी ठहरा चुकी हैं जिसके बाद मुझे खुद को बेकसूर साबित करने की जरूरत होगी।

माल्या को वापस लाने के लिये प्रत्यर्पण एकमात्र रास्ता, सरकार कर रही है कानूनी कोशिशें

ED ने विजय माल्‍या की 1411 करोड़ रुपए की संपत्तियां की कुर्क

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement