नई दिल्ली। मनी लाउंड्रिंग जांच के सिलसिले में शराब कारोबारी विजय माल्या आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे। विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए मई तक का समय मांगते हुए कहा कि वह मनी लाउंड्रिंग मामले के सिलसिले में आज पेश नहीं हो सकते। यह तीसरी बार है जब माल्या ने ईडी के समन पर उपस्थित होने से इंकार किया है।
आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण धोखाधड़ी मामले से संबंधित मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में शराब कारोबारी विजय माल्या को समन भेजा गया था। ईडी ने माल्या को भेजे गए तीसरे समन में माल्या को 9 अप्रैल को मुंबई में जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया था। एजेंसी ने पिछले सप्ताह माल्या को तीसरा नया समन जारी किया था।
माल्या ने इससे पिछले दो समन 18 मार्च और 2 अप्रैल के लिए कुछ आधिकारिक कारणों से आगे बढ़ाने को कहा था। अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस बात की कोई खबर नहीं है कि माल्या जांच में शामिल होने के लिए उपस्थित रहेंगे या नहीं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि माल्या के फिर से न पेश होने की स्थिति में उनका पासपोर्ट जब्त किया जाएगा या फिर वे सीधे अदालत में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने जाएंगे। ईडी के अधिकारियों ने इससे पहले संकेत दिया था कि 9 अप्रैल का समन मनी लाउंड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत संभवत: उनको आखिरी समन है।



































