Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel अपने ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री देगा डेटा, फि‍क्‍स्‍ड लाइन कस्‍टमर्स को मिलेगा फायदा

Airtel अपने ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री देगा डेटा, फि‍क्‍स्‍ड लाइन कस्‍टमर्स को मिलेगा फायदा

Airtel ने फि‍क्‍स्‍ड लाइन यूजर्स के लिए एक नया ब्रॉडबैंड प्‍लान लॉन्‍च किया है। इसके तहत यूजर्स को फ्री कॉल्‍स के साथ ही तीन महीने तक फ्री डेटा दिया जाएगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 21, 2016 21:23 IST
Airtel अपने ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री देगा डेटा, फि‍क्‍स्‍ड लाइन कस्‍टमर्स को मिलेगा फायदा- India TV Paisa
Airtel अपने ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री देगा डेटा, फि‍क्‍स्‍ड लाइन कस्‍टमर्स को मिलेगा फायदा

मुंबई। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel ने बुधवार को अपने फि‍क्‍स्‍ड लाइन यूजर्स के लिए एक नया ब्रॉडबैंड प्‍लान लॉन्‍च किया है। इसके तहत यूजर्स को फ्री कॉल्‍स के साथ ही तीन महीने तक फ्री डेटा दिया जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि उसने अपने नेटवर्क क्षमता को अपग्रेड किया है और इसके लिए वी-फाइबर टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है। इससे ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन पर 100 एमबीपीएस की स्‍पीड मिलेगी।

  • एयरटेल के पास 3.51 लाख फि‍क्‍स्‍ड-लाइन सब्‍सक्राइर्ब्‍स हैं।
  • एयरटेल डीटीएच सेक्‍टर में भी है और वह सेटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग लाने वाली है।
  • वायरलेस और वायर्ड कनेक्‍टीविटी के साथ यह ग्राहकों के लिए वरियता कंपनी बन जाएगी।
  • जियो की तरह ही एयरटेल पहले तीन माह के लिए ग्राहकों से डेटा के लिए कोई शुल्‍क नहीं लेगी।

तस्‍वीरों में देखिए क्‍या है जियो का नया हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

  • कंपनी का लक्ष्‍य अपने सभी 3.51 लाख फि‍क्‍स्‍ड लाइन फोन को नए ऑफर के तहत अपग्रेड करने का है।
  • कंपनी इसके लिए कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लेगी, केवल 1,000 रुपए का एक मॉडेम लेना होगा, जो ईएमआई पर उपलब्‍ध है।
  • बेसिक प्‍लान 599 रुपए से शुरू होगा, जिसमें 10 जीडी डेटा मिलेगा। इसमें अतिरिक्‍त 99 रुपए देकर फ्री कॉलिंग की सुविधा ली जा सकती है।
  • 1299 रुपए के 60 जीबी वाले प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग फीचर भी होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement