Pakistan stock market rise on Imran Khan lead in general elections
नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंशाफ (PTI) को सबसे ज्यादा बहुमत मिलने से वहां के शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में KSE 100 इंडेक्स 600 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी यानि करीब 1.5 प्रतिशत बढ़कर 41950 के ऊपर ट्रेड हो रहा है।
पाकिस्तानी शेयर बाजार में लगभग 559 कंपनियां लिस्टेड हैं जिसका कुल बाजार मूल्य 8.57 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपए यानि लगभग 66 अरब डॉलर है। विश्व बैंक के मुताबिक पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था की कीमत लगभग 305 अरब डॉलर है।
पाकिस्तान में हुए चुनाव नतीजों की बात करें तो कुल 272 सीटों में से 267 के रुझान सामने आ चुके हैं जिनमें 122 सीटों पर इमरान खान की पार्टी PTI सबसे आगे चल रही है, दूसरे नंबर पर वहां के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी (PMLN) है जो 60 सीटों पर आगे है, तीसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो की पार्टी (PPP) है जो लगभग 30 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य सीटों पर दूसरे दल आगे चल रहे हैं।







































