Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मैगी नहीं बाबा रामदेव के नूडल्‍स होगी लोगों की पहली पसंद, देश का शीर्ष ब्रांड बनेगा पतंजति आटा नूडल्‍स

मैगी नहीं बाबा रामदेव के नूडल्‍स होगी लोगों की पहली पसंद, देश का शीर्ष ब्रांड बनेगा पतंजति आटा नूडल्‍स

योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा कि पंतजलि का आटा नूडल्‍स अगले कुछ ही साल में मैगी को पछाड़ देश में शीर्ष नूडल ब्रांड बनने की राह पर है

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: January 09, 2016 17:23 IST
मैगी नहीं बाबा रामदेव के नूडल्‍स होगी लोगों की पहली पसंद, देश का शीर्ष ब्रांड बनेगा पतंजति आटा नूडल्‍स- India TV Paisa
मैगी नहीं बाबा रामदेव के नूडल्‍स होगी लोगों की पहली पसंद, देश का शीर्ष ब्रांड बनेगा पतंजति आटा नूडल्‍स

मुंबई। योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा कि पंतजलि का आटा नूडल्‍स अगले कुछ ही साल में मैगी को पछाड़ देश में शीर्ष नूडल्‍स ब्रांड बनने की राह  पर है और यह स्वदेशी कंपनी उपभोक्ता सामान खंड में हिंदुस्तान यूनीलीवर के अलावा सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ देगा।  रामदेव ने कहा कि पंतजलि का आटा  नूडल शीघ्र ही देश के शीर्ष नूडल ब्रांड के रूप में मैगी को पछाड़ देगा। उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में आटा नूडल का उत्पादन लगभग 100 टन है, इसे बढ़ाकर 300-500 टन किया जाएगा।

बाबा ने कहा कि हम हिंदुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल) को छोड़कर सभी अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ देंगे। ये कंपनियां देश से धन बाहर ले जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि कम कीमत में अनेक उत्पादों की पेशकश के साथ अपनी बाजार भागीदारी धीरे-धीरे बढ़ा रही है और वह अपने 100 फीसदी लाभ को सामाजिक सेवा में लगाएगी।  उन्होंने कहा कि पतंजलि अपनी उत्पादन लागत बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कम रखे हुए

है ताकि उत्पादों के दाम किफायती रख सकें।

उन्होंने कहा कि अगले पांच से सात साल में पतंजलि को 5,000 करोड़ रुपए से 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होगा और वह इसे गैर लाभकारी उद्देश्यों में लगाएंगे। रामदेव ने कहा कि पिछले पांच साल में काले धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके लगातार अभियान के कारण आम लोगों में जागरुकता आई है लोगों को अपेक्षाओं को पूरा करने में सरकार को अभी समय लगेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement