Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोबाइल वॉलेट के लिए हाथ मिलाया पीएनबी व बीएसएनएल ने, स्‍पीडपे से आसान होगा भुगतान करना

मोबाइल वॉलेट के लिए हाथ मिलाया पीएनबी व बीएसएनएल ने, स्‍पीडपे से आसान होगा भुगतान करना

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) तथा सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मिलकर मोबाइल वॉलेट स्‍पीडपे पेश करने के लिए हाथ मिलाया है।

Abhishek Shrivastava
Published : Sep 09, 2017 06:34 pm IST, Updated : Sep 09, 2017 06:34 pm IST
मोबाइल वॉलेट के लिए हाथ मिलाया पीएनबी व बीएसएनएल ने, स्‍पीडपे से आसान होगा भुगतान करना- India TV Paisa
मोबाइल वॉलेट के लिए हाथ मिलाया पीएनबी व बीएसएनएल ने, स्‍पीडपे से आसान होगा भुगतान करना

कोलकाता। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) तथा सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मिलकर मोबाइल वॉलेट स्‍पीडपे पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इस गठजोड़ के तहत 10 राज्यों में मोबाइल वॉलेट स्पीडपे पेश किया जाएगा।

पीएनबी के स्‍पीडपे वॉलेट से विभिन्न बिलों का भुगतान किया जा सकेगा तथा फोन रिचार्ज किए जा सकेंगे। इसके साथ ही वे अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों से धन निकासी व जमाएं करवा सकेंगे। स्पीडपे के यूजर्स इस एप से इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस आशय का समझौता दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में किया गया।

सिन्हा ने कहा, भारत इस समय 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। इस समझौते के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्‍तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी। इस अवसर पर बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी ने नेटवर्क विस्तार का ठेका नोकिया व जेडटीई को दिया है। उन्होंने कहा हमने नोकिया को खरीद ऑर्डर जारी कर दिया है, जबकि जेडटीई को यह अगले दस दिन में जारी कर दिया जाएगा।

बीएसएनएल अगले दो सालों में 40,000 बेस ट्रांसीवर स्टेशनों (बीटीएस) के लगाने पर 6,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी, ताकि इसके मोबाइल नेटवर्क का विस्तार हो सके। नए बीटीएस से 2जी, 3जी और 4जी तीनों सेवाएं दी जा सकेंगी और ऑपरेटर अपने पुराने 2जी नेटवर्क को बदल सकेंगे। वर्तमान में बीएसएनएल के 1,30,000 बीटीएस हैं। इस विस्तार के बाद बीटीएस की कुल संख्या बढ़कर 1,70,000 हो जाएगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement