Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के चार बड़े शहरों में घटी अरहर दाल की कीमत, लेकिन दाम अभी भी 180 रुपए किलो

देश के चार बड़े शहरों में घटी अरहर दाल की कीमत, लेकिन दाम अभी भी 180 रुपए किलो

पिछले एक हफ्ते के दौरान दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद में अरहर दाल की कीमतों में 12 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।

Abhishek Shrivastava
Published : Nov 24, 2015 11:19 am IST, Updated : Nov 24, 2015 04:58 pm IST
देश के चार बड़े शहरों में घटी अरहर दाल की कीमत, लेकिन दाम अभी भी 180 रुपए किलो- India TV Paisa
देश के चार बड़े शहरों में घटी अरहर दाल की कीमत, लेकिन दाम अभी भी 180 रुपए किलो

नई दिल्ली। सरकार की तमाम कोशिशों का असर दालों की कीमतों पर दिखना शुरू हो गया है। पिछले एक हफ्ते के दौरान दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद में अरहर दाल की कीमतों में 12 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अरहर दाल की कीमतें 200 रुपए के उच्चतम स्तर से 180 रुपए पर आ गई हैं, जो अभी भी काफी ज्यादा हैं। अरहर दाल का मॉडल प्राइस 140 रुपए के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है।

12 रुपए किलो तक सस्ती हुई दालें

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से दालों के दाम में कमी आ रही है। पिछले एक हफ्ते में चेन्नई में तुअर दाल की रिटेल कीमत 12 रुपए घटकर 153 रुपए किलो पर आ गई है। अहमदाबाद में यह 10 रुपए घटकर 128 रुपए किलो, मुंबई में छह रुपए की कमी के साथ 160 रुपए किलो और दिल्ली में दो रुपए की गिरावट के साथ 164 रुपए किलो पर आ गया है। इसी तरह बीते एक हफ्ते के दौरान उड़द का दाम चेन्नई में 13 रुपए घटकर 170 रुपए किलो और दिल्ली में चार रुपए घटकर 148 रुपए किलो पर आ गया है। इसी तरह कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में भी दालों के दाम घटे हैं।

बाजार में आया जब्त दाल

कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने जब्त किए गए दालों में से 5,366 टन बाजार में उतार दिया है। इससे बाजार में दारों की सप्लाई बढ़ेगी और कीमतें घटेंगी। सरकार ने अब छापेमारी कर 1.32 लाख दाल जब्त किया है। फसल सीजन 2014-15 में करीब 20 लाख टन कम दालों का उत्पादन हुआ है, जिसके कारण कीमतें 200 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement