Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राकेश झुनझुनवाला ने इस हेल्थकेयर कंपनी से कमाया 30% मुनाफा, क्या आपके पास हैं इसके शेयर

राकेश झुनझुनवाला ने इस हेल्थकेयर कंपनी से कमाया 30% मुनाफा, क्या आपके पास हैं इसके शेयर

भारतीय शेयर बाजार में लोकप्रिय रूप 'बिग बुल' के रूप में मशहूर राकेश झुनझुनवाला वित्त, तकनीक, खुदरा और फार्मा शेयरों में निवेश करना पसंद करते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 14, 2021 13:28 IST
राकेश झुनझुनवाला ने...- India TV Paisa
Photo:FILE

राकेश झुनझुनवाला ने इस हेल्थकेयर कंपनी से 3 महीने में कमाया 30 प्रतिशत मुनाफा, क्या आपके पास हैं इसके शेयर?

भारतीय शेयर बाजार में लोकप्रिय रूप 'बिग बुल' के रूप में मशहूर राकेश झुनझुनवाला वित्त, तकनीक, खुदरा और फार्मा शेयरों में निवेश करना पसंद करते हैं। भारत के 'वॉरेन बफेट' कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने अपनी कारोबारी सूझबूझ के साथ ऐसी कंपनियों के शेयर कौड़ियों के भाव खरीदे हैं जो आज कई सौ गुना रिटर्न दे चुके हैं। हाल ही में कंपनी ने हेल्थ केयर से जुड़ी फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीएसई के साथ उपलब्ध फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 2.65 प्रतिशत से बढ़कर 4.31 प्रतिशत हो गई है। कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग में 1.66 प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि हुई है। फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर की कीमत में 2021 में 29 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। खास बात यह है कि जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में झुनझुनवाला ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर ने वर्ष 2021 में अपने शेयर धारकों को 29 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर की कीमत पर गौर करें तो 31 दिसंबर, 2020 को इसका 155.20 का समापन हुआ था - जो पिछले वर्ष का अंतिम व्यापार सत्र था। फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर की कीमत 13 अप्रैल 2021 को 200.60 है। जिसका मतलब है कि वर्ष 2021 में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर मूल्य में शुद्ध वृद्धि 29.25 प्रतिशत है।

घरेलू निवेशक भी झुनझुनवाला की राह पर 

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने राकेश झुनझुनवाला का अनुसरण किया है क्योंकि उन्होंने दिसंबर 2020 में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 12.2 प्रतिशत से बढ़ाकर मार्च 2021 की तिमाही में 13 प्रतिशत कर दिया है। फोर्टिस हेल्थकेयर में सार्वजनिक हिस्सेदारी भी दिसंबर 2020 की तिमाही में 19.80 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2021 की तिमाही में 20.80 प्रतिशत हो गई। ऐसा लगता है कि दोनों डीआईआई और सार्वजनिक शेयरधारकों ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से स्टॉक खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में एफआईआई की हिस्सेदारी दिसंबर 2020 की तिमाही में 36.80 प्रतिशत से घटकर मार्च 2121 तिमाही में 34.40 प्रतिशत हो गई।

फोर्टिस हेल्थकेयर में राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ

बीएसई के साथ उपलब्ध फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 32,550,000 शेयर हैं, जिसका मतलब है कि कंपनी में उनकी कुल संपत्ति वर्तमान में 652.953 करोड़ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement