Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सुधार के उपायों से भारत में बढ़ेगा रक्षा उत्पादन: नीति आयोग

सुधार के उपायों से भारत में बढ़ेगा रक्षा उत्पादन: नीति आयोग

सुधार कदम मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगे

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 16, 2020 23:16 IST
Niti Aayog- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Niti Aayog

नई दिल्ली। नीति अयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री द्वारा घोषित सुधार उपाय रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मार्ग प्रशस्त करने, भारत की स्वनिर्भरता को मजबूत बनाने और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभायेंगे। कुमार ने कहा कि इन घोषणाओं से घरेलू विमानन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने घोषित सुधारों को पथप्रदर्शक करार दिया। कांत ने एक ट्वीट में कहा, "खनिजों और कोयले के व्यापक भंडार के होने के बावजूद हम पांच लाख करोड़ रुपये के खनिजों और 1.7 लाख करोड़ रुपये के कोयले का आयात करते हैं। हम पूरी तरह से आयात पर निर्भर थे। वाणिज्यिक कोयला खनन और नीलामी के लिये 500 खदानें पेश किया जाना परिवर्तनकारी है।" सुस्त अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सरकार ने शनिवार को रक्षा विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने, छह अन्य हवाईअड्डों के निजीकरण, अधिक वायु क्षेत्र को खोलने तथा वाणिज्यिक कोयला खनन में निजी कंपनियों को भागीदारी के अवसर देने समेत कई उपायों की घोषणा की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement